Breaking News
VIP Mobile Number
VIP Mobile Number

अब घर बैठे ही मिलेगा VIP Mobile Number.. नहीं देना पड़ेगा एक भी पैसा, जानें कैसे

VIP Mobile Number: सभी को एक बेहद खास और अलग नंबर रखने की चाह होती हैं. मोबाइल हो या गाडी का नंबर लोग अपने पसंद के नंबर के लिए मोटी रकम खर्च करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इसी बीच वीआईपी मोबाइल नंबर के चाहत रखने वालों के लिए एक खुशखबरी आई हैं. दरअसल ज्यादातर लोगों के लिए वीआईपी नंबर हासिल करना काफी कठिन होता हैं और एक आम इंसान के लिए तो लगभग असंभव हैं लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा.

एक समय ऐसा था जब वीआईपी मोबाइल नंबर (VIP Mobile Number) मिलना बेहद मुश्किल था. लेकिन अगर आप वोडाफोन आईडिया कस्टमर (VI) हैं तो आपको बेहद आसानी से वीआईपी मोबाइल नंबर मिल सकता हैं. चलिए जानते हैं कि VI का वीआईपी नंबर लेने के लिए आपको क्या करता होगा.

जानिए कैसे ले सकते हैं वीआईपी मोबाइल नंबर (VIP Mobile Number)

vip mobile number
vip mobile number

कुछ साल पहले तक स्पेशल मोबाइल नंबर लेने के लिए आपको हजारो रूपए खर्च करने की कोई जरुरत नहीं हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको VI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

यहां आपको न्यू कनेक्शन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

फिर यहां आपको फैंसी नंबर के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

अब आपको अपने एरिया पिनकोड के साथ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. 

CTET Result 2023 : CBSE CTET का रिजल्ट जारी, यहाँ से कर सकते है रिजल्ट डाउनलोड

इसके बाद वीआईपी नंबरों की लिस्ट ओपन हो जाएगी. इस सूची में से आप अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं.

मनपसंद नंबर चुनने के बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा. फिर आपको नए कनेक्शन के साथ वीआईपी नंबर खरीदना होगा.

वीआईपी नंबर लेने के दौरान एक बात सबसे खास हैं कि इस पूरे प्रॉसेस के दौरान आपको किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. VI की ये पूरी सर्विस एकदम फ्री हैं.

About Gautam Kumar

Gautam is a passionate Bollywood writer with a deep love and understanding of the bollywood. As a writer, he brings a unique perspective to the entertainment, having had to overcome various challenges to pursue her passion for bollywood. He has an experience of more than 5 years in the field of Bollywood writing