Maruti swift sports : मारूति की स्विफ्ट स्पोर्ट का नया लुक धमाल मचा रहा है। जिसे ग्राहकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 210 किलोमीटर प्रति घंटा की गति के साथ 40 का माइलेज और इस गाड़ी में शानदार फिचर्स भी देखने को मिलेगा। स्विफ्ट स्पोर्ट की टेस्ट म्यूल में एडीएएस टेक्नोलॉजी होने का दावा किया गया है। कार में लेन असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रडार क्रूज क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। यह गाड़ी काफी पॉपुलर गाडियों में से एक है। स्विफ्ट मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
Maruti Swift Sport का आया शानदार लुक
इस कार की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि, साल 2005 में पहली बार मार्केट में आई गाड़ी ने 2021 तक 25 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके अलावा, यह काफी सालो तक एक सेगमेंट लीडर रही है। मारुति सुजुकी ने जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में कुल 16 मॉडल शोकेस करने का एलान किया है। इसलिए एडीएएस टेक्नोलॉजी वाली स्विफ्ट स्पोर्ट उनमें से एक हो सकती है। हैचबैक के स्पोर्ट वेरिएंट को चंद दिनो पूर्व इंडिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
Mahindra ने नई Bolero दबंगई लुक के साथ की लांच, 5 स्टार रेटिंग की इस कार की कीमत हैरान कर देगी

ऐसा मालूम होता है कि, स्विफ्ट स्पोर्ट की टेस्ट म्यूल में एडीएएस टेक्नोलॉजी मिल सकती है, क्योंकि जिसका परीक्षण किया जा रहा उस कार को स्पॉट किया गया है। वह एक रडार मॉड्यूल सेंसर से लैस थी। साथ ही इसमें लेन असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रडार क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। स्विफ्ट स्पोर्ट रेगुलर मॉडल से अधिक एग्रेसिव मॉडल और ब्रिटेन जैसे देशों में बहुत पॉपुलर है।
Maruti Swift Sport में ये है features
हालांकि, सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट इंडिया में उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। इसकी बजाय कंपनी भारत में अपने कुछ घरेलू मॉडलों में फ्यूचरिस्टिक एडीएस तकनीक जोड़ने की प्लानिंग बना सकती है। स्विफ्ट स्पोर्ट स्टैंडर्ड स्विफ्ट हैचबैक की तुलना में ज्यादा सुविधाओं से पूर्ण है और इसमें स्पोर्टी बंपर, 17 इंच के अलॉय व्हील, साइड स्कर्ट और बम्पर के दोनों सिरों पर ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे स्पोर्टी डिजाइन भी है।
SUV का बाप Tata Sumo 9 सीटर वेरिएंट में आ रहा है तबाही मचाने, लक्ज़री लुक और फीचर्स Bolero से बेहतर

स्विफ्ट स्पोर्ट के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर रेड एक्सेंट्स, स्पोर्ट्स सीट्स, सीटों पर स्टाइलिश स्टिचिंग और एक मॉडिफाइड इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील को एडजस्ट कर सकते हैं। ये सभी फीचर्स रेगुलर स्विफ्ट में नहीं प्राप्त होते है। 210 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड का इंजन है। स्विफ्ट स्पोर्ट 1.4एल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है। यह इंजन 128 बीएचपी की ऊर्जा और 235 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह कार काफी रफ्तार में और स्मूथली चलता है।