Breaking News
Mahindra bolero second hand price
Mahindra bolero second hand price

आपकी मैडम भी जिद करेंगी जब यहाँ से आप आधी कीमत पर खरीदेंगे Mahindra Bolero

Mahindra bolero second hand price : इन दिनो लोगो के बीच फोर व्हीलर गाड़ियों के प्रति रुझान देखने को खुब मिल रहा है। जहां हर कोई अपना एक फोर व्हीलर गाड़ी रख रहा है। जिससे की उसे कही भी यात्रा करने में कोई परेशानी ना हो। वहीं, ग्राहकों की इस रुझान को देख कंपनिया भी आए दिन नई – नई गाड़ियां लॉन्च कर रही है। जहां वर्तमान समय में ग्राहकों का रुझान कार सेक्टर में सेवन सीटर एसयूवी की तरफ देखा जा रहा है। इस गाड़ी की तरफ दिलचस्प दिखने का सबसे ज्यादा अहम वजह है माइलेज और गाड़ी में अधिक जगह जैसी क्वालिटी है। जिस कारण लोग इस गाड़ी को लेना काफी पसंद कर रहे है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

बहुत ही शानदार फीचर है mahindra bolero में 

वही, ये सेवन सीटर एसयूवी में हर कंपनी की कार जमकर बिक रही है। इसी कड़ी में हम आपको इसकी महिंद्रा बोलेरो के बारे में बताने वाले है। जिसे शहरो से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। वही ये गाड़ी किसी भी रोड पर आसानी से चलती है। जिसे ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते है, तो हम आपको इस लेख के माध्यम से इस गाड़ी के बारे में विस्तार से बताएंगे। तो आईए जानते है इस महिंद्रा बोलेरो कार के बारे में।

bolero

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यदि आप इस महिंद्रा बोलेरो को शोरूम से खरदना चाह रहे है, तो इसके लिए आपको 8.71 लाख रुपये से लेकर 9.70 लाख रुपये तक लगाने पड़ेंगे। तब आप इस कार को खरीद सकते है। अगर आपके पास इतना बजट नहीं हैं, तो आपको बिलकुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आज आपको कुछ ऐसा बताने वाले है। जिसकी सहायता से आप इस गाड़ी को अपने घर के गैरेज में खड़ी कर सकते है।

आधी कीमत में मिल रही है यहाँ से 

जी हां! यह एक ऐसा शानदार ऑफर है, जिसकी मदद से आप इस कार को आधी दाम में खरीद सकते है। मॉडल 2014 महिंद्रा बोलेरो एसएलई बीएस III है, जिसकी ओनरशिप पहली है। ये एसयूवी अब तक 87,700 किलोमीटर चली है, और इसका आवेदन लखनऊ का है। इस कार का इंजन डीज़ल है। जिसे आप ऑनलाइन माध्यम पर देख सकते है। महिंद्रा बोलेरो के इंजन और पॉवर के रूप में 1493 सीसी का इंजन है। जो की सत्तर बीएचपी की पॉवर व 195 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है। वही, इसके इंजन की गति पांच गियरबॉक्स में दिया गया है।

bol

जहा ये महिंद्रा बोलेरो 16.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है। इस महिंद्रा बोलेरो गाड़ी के फिचर्स के बारे में बताए तो, इस वाहन में पॉवर स्टीयरिंग, रिमोट फ्यूल लीड ओपनर, रियर सीट पर कप होल्डर, और साथ ही साथ काफी आरामदायक गाड़ी भी है। जिसमे आराम से आप कही भी सफर कर सकते है। यह गाड़ी दिखने में भी काफी मॉडल नजर आती है। इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स के साथ ही साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी जैसी सिस्टम उपलब्ध है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.