Big Tank Fuel Cars : दोस्तों आजकल बाजारों में कारो का मुकाबला सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. हर कम्पनी अपनी नई नई कार लेकर आ रही है जिसमे कमाल के फीचर्स देखने को मिल रहे है. ऐसे में लोग भी उन्ही कारो की तरफ आकर्षित होने लगे है जिसमे उन्हें ज्यादा फीचर्स मिलते है. लोगो की डिमांड को देखते हुए हर कम्पनी साल भर में कई कारे लॉन्च करती है. इस समय पूरी दुनिया में रोजाना लाखो गाड़ियां खरीदी जा रही है. अगर इस समय की सबसे ज्यादा खरीदने वाली गाडी की बात करे तो वो है SUV. मई महीने से लेकर जून महीने में सबसे ज्यादा यही कार बिकी है. इसकी ख़ास बात हम आपको बताने वाले है जिसके बाद आप भी इसी कार को खरीदने के लिए दौड़ने वाले है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
5 SUV कार जिनकी टंकी एक बार करनी पड़ेगी फुल
आजकल न केवल अमीर और बिजनेसमैन ही बढिया गाड़ियाँ खरीद रहे है बल्कि इनसे भी ज्यादा मिडिल क्लास के लोग लेने लगे है. इस समय अगर लोगो की पसंद वाली गाडियों को देखा जाये तो लोग केवल आज बोल्ड लुक वाली और लैंड क्लियरेंस वाली पसंद आती है. SUV कार को वे लोग ज्यादा खरीदना पसंद करते है जो लोग लॉन्ग राइड या ट्रिप पर जाते है.
SUV के इस सेगमेंट की कारो में इंधन की टंकिया बाकी गाडियों के मुकाबले ज्यादा बढ़ी होती है. वहीँ ये कार माइलेज भी बहुत कम देती है और इस कार में अगर एक बार आप टंकी फूल करवा लेते है तो आप उसी 1000 km तक जा सकते है. यानि अगर आपने दिल्ली में टंकी फुल करवाई है तो आप नेपाल तक जा सकते है.
हां ये और बात है जब आप वहां से वापसी करेंगे तो आपको फिर से टंकी भरवाने की जरूरत पड़ेगी. कहीं आप सोच रहे हो कि आप आना जाना दोनों कर सकते है तो ऐसा बिलकुल नही है. आइये जानते है इन कारो के नाम ?
टाटा नेकसन (Tata Nexon)
इस लिस्ट में पहला नाम है टाटा मोर्ट्स की SUV टाटा नेक्सन का जो अबतक की सबसे ज्यादा बिकने वाली भारतीय कार है. इसमें 44 लीटर की पेट्रोल टंकी है और ये कार 16 से 24 km प्रति लीटर का माइलेज देती है. फुल टंकी करने पर आप इसे 1056 km तक दौड़ा सकते है.
Also Read : 7 Seater Cheapest Cars : ये है भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कारे

मारुति ब्रेजा (Maruti Breeza)
इस लिस्ट में दुसरा नाम है SUV ब्रेजा का जिसके लेटेस्ट वर्जन को हाल ही में कम्पनी ने मार्किट में उतारा है. इसमें फैक्ट्री फिटेड सनरूफ भी दिया गया और इसकी टंकी 48 लीटर की है जिसे एक बार फूल करवाने पर आप 1166 km तक आराम से घूम सकते है.
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta )
इस लिस्ट में अगला नम्बर है हुंडई मोटर्स की क्रेटा का जिसका नया वर्जन हाल ही में बाज़ार में आया है. इस कार की टंकी 50 लीटर की है जिसे आप एक बार फुल करवाकर 1282 km तक ले जा सकते है. वहीँ इसमें स्मार्ट पैनोरेमिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स और स्मार्ट फोन वायरलेस चार्जस जैसे फीचर भी देखने को मिलते है.
Also Read : India top 5 safest cars : ये है भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारे ,कीमत भी है काफी कम
निसान किक्स (Nisan Kicks)
इस लिस्ट में अगला नम्बर है निसान की 5 सीटर SUV का जिसमे आपको पेट्रोल इंजन के 2 ऑप्शन मिलते है. इसमें पहले ऑप्शन में 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन रहता है और दुसरा ऑप्शन में 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन है. इसकी टंकी 50 लीटर की है जिसे एक बार फुल करवाने पर आप उसे 1022 km तक ले जा सकते है.
फोर्ड इकोसपोर्ट (Ford Ecosport)
हाल ही में फोर्ड ने भारत में अपना कारोबार शुरू किया है लेकिन इसके बावजूद उसकी कम्पनी को काफी ज्यादा अच्छा रिस्पोंस मिला है. इसी बीच लोगो को फोर्ड की SUV इकोसपोर्ट सबसे ज्यादा पसंद आई है. इस कार की टंकी 52 लीटर की है जिसे एक बार फुल करवाने पर ये 1196 km तक आसानी से चल सकती है.