आज के समय में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन मौजुद है। बिना इस स्मार्टफोन के आज के समय में कोई काम नहीं चल पाता है। जो की हमारी जिंदगी का एक अहम पार्ट बन चुका है। वही हमेशा मोबाइल फोन हर व्यक्ति अपने पास ही रखता है। जिसके लिए वो उसे फूल चार्ज करके रखता है। जैसे इंसान बिना भोजन के नहीं रह सकता है। ठीक उसी प्रकार एक फोन भी बिना चार्ज किए नहीं चल सकता है। फोन की देखभाल भी सभी लोग काफी अच्छे से करते है। ताकि इसपर किसी तरह का स्क्रैच ना आए फिर कही गिरे ना। लेकिन क्या आपने कभी इसकी बैटरी के बारे ने कुछ सोचा है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
फ़ोन को इतने परसेंट तक करना चाइये चार्ज
जैसे मोबाइल फोन संग में दिन भर रखने के लिए हम इसे बार – बार चार्ज भी करते है। क्योंकि इसकी जरूरत काफी ज्यादा पड़ती है। जहां जब भी मौका मिलता हम फोन छेड़ने लग जाते है। वही फोन इस्तेमाल करने के बाद उसकी बैटरी खत्म हो जाती है। जिसके बाद उसे हम चार्जिंग में लगा कर किसी दूसरे कार्य में जुट जाते है और यह सिलिसिला लगातार चलता रहता है। वही कई लोग ऐसे भी होते है। जो की जितनी बार फोन का उपयोग करते है। उतने ही बार इसे चार्ज भी करते है। परंतु बहुत कम लोगो को मालूम होगा। ऐसा करने से बैटरी पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ता है।
यदि आप चाहते है कि आपके फोन की बैटरी अच्छे से चले तो उसे सही से चार्ज करने की जरूरत है। फोन की बैटरी चार्ज करने के सही तरीके है। जिसमे एक है 40 से 80 रूल है। यदि आपको इस बारे में जानकारी नहीं है , तो आगे हम आपको इस बारे में बताने वाले है। मोबाइल फोन के 40 से 80 नियम काफी आवश्यक है। यह 40 से 80 रूल डैमेज को कम करके। आपके फोन के बैटरी की लाइफ को बढ़ाने में काफी कारगर है।
बैटरी लाइफ ज्यादा हो जाएँगी इस से
मतलब यह बैटरी को 40 परसेंट से कम और 80 परसेंट से ऊपर चार्ज न करने के लिए होता है। 80 पर्सेंट से अधिक चार्ज करने से बैटरी लाइफ साइकल को तेजी से नुकसान पहुंचता है। एक मॉडर्न मोबाइल फोन में बैटरी (लिथियम आयन) की उम्र दो से तीन साल होती है। ऑप्टिमाइज़ बैटरी के लाइफ के लिए आपका मोबाइल फोन कभी भी 40 परसेंट से कम या 80 परसेंट से अधिक नहीं होना चाहिए। जब आपके मोबाइल की बैटरी की 100 पर्सेंट चार्ज हो जाती है।
तो फिर यह आपके बैटरी के लिए ठीक नहीं होता है। वही बात करे लैपटॉप चार्जिंग की तो इसमें 80 परसेंट आपको बैटरी पर इसकी अधिकतम क्षमता के साथ लैपटॉप का उपयोग करने की परमिशन देता है। वहीं 90 से 100 परसेंट बैटरी के ठीक नही माना जाता है। पच्चास परसेंट तक सही माना जाता है, क्योंकि इससे बैटरी काफी टाइम तक ठीक रहती है।
