Radhika Merchant: अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट इन दिनों किसी न किसी कारण लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में वह NMACC की लॉन्चिंग पार्टी में अंनत अंबानी के साथ नजर आई थी. इस दौरान उनके फैशन सेन्स को देखकर सभी के होश उड़ गए.

नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर के लॉन्चिंग इवेंट में राधिका मर्चेंट खूबसूरती के मामलें में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात दे रही थी. उन्होंने बेहद स्पेशल इवेंट के लिए काले रंग का बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट पहना था. पूरे इवेंट के दौरान वह अनंत अंबानी के हाथों में हाथ डाले नजर आई.
अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने इस इवेंट में बेहद ही खूबसूरत और काले रंग की इंडो वेस्टर्न स्टाइल लेस वाली साड़ी पहनी थी. उनकी इस ड्रेस पर सफ़ेद रंग की फ्लोरल कढ़ाई भी की हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने बेहद ही खूबसूरत ब्लाउज भी पहना हुआ था. ALSO READ: अनंत अंबानी की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट ने डाला 3 लाख का गाउन ,दिखने में है शानदार
बेहद कीमती बैग के साथ नजर आई Radhika Merchant

नीता अंबानी बेहद महंगे और लग्जरी शौक के लिए मशहूर हैं लेकिन अब ऐसा लगता हैं कि उनके होने वाली बहू भी नीता अंबानी की तरह ही हैं. बता दें कि NMACC इवेंट में अनंत की मंगेतर ने एक छोटा सा बैग लिया हुआ था. इस बैग को देखने के बाद कई लोग ये सोच रहे होगे कि ये हम इस बैग की चर्चा क्यों कर रहे हैं? बता दें कि यह राधिका का बैग Hermes Kellymorphose का था और इस बैग की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

माचिस के आकर का सिल्वर कलर का ये बैग बेहद ही कीमती हैं. इसमें एक फ्रंट फ्लैप भी नजर आता है और इस पर सिग्नेचर केली डिजाइन भी है. राधिका के इस बेहद यूनिक बैग में शार्ट स्क्रैप और क्लोचेट के साथ में एक लॉन्ग शोल्डर चेन भी नजर आ आ रही हैं . मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बैग की कीमत 63,750 डॉलर हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 52 लाख 30 हज़ार रुपए है. ALSO READ:– मुकेश अम्बानी के लाडले चलाते है 10 करोड़ की गाडी ,ये है उनकी कार कलेक्शन में