7 Seater Cheapest Cars : दोस्तों पहले जहाँ 5 सीटर कारो का क्रेज था आज वहीँ लोग 7सीटर कारे खरीदना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि इसमें आसानी से पूरा परिवार आराम से बैठ सकता है. कुछ लोगो को लगता है कि 7सीटर कारे 5 सीटर कारो के मुकाबले ज्यादा महंगी होगी और इसी वजह से वे इन्हें खरीदने में हिचकिचाहट करते है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी कारो के बारे में बताने वाले है जो 7सीटर भी है और साथ में आपके बजट में भी है. तो अगर आपका परिवार भी बड़ा है तो आप इन कारो को खरीद सकते है. आइये जानते है भारत की सबसे सस्ती कारो के बारे में जिसमे बड़े से बड़ा परिवार भी बैठ सकता है.
डेटसन गो प्लस
7 सीटर कार की लिस्ट में पहला नाम आता है डेटसन गो प्लस का जिसकी कीमत मार्किट में 4.26 लाख से शुरू होती है. ये कीमत शोरुम में आपको ज्यादा से ज्यादा 7 लाख तक बढकर मिल सकती है. इसमें आपको 1198 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है साथ ही कार 18.57 से 19.02 km/लीटर का माइलेज देती है. डेट्सन गो प्लस 7 वेरिएंट में मार्किट में मौजूद है और इसमें आपको मैनुअल के साथ साथ ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते है.
Also Read : India top 5 safest cars : ये है भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारे ,कीमत भी है काफी कम

रेनो ट्राईबर
इस लिस्ट में दुसरे नम्बर पर रेनो ट्राइबर आती है जिसकी कीमत आपको 5.88 लाख शुरुआत में मिल सकती है. ये कीमत बढकर ज्यादा से ज्यादा शोरूम में 8.44 लाख रूपये तक जायेगी. ये भी 7 सीटर कार है और इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 999cc का इंजन मिलता है. ये कर 18.29 से 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ये कार आपको 10 वेरियंट में मिलने वाली है इसमें भी आपको डेटसन की तरह मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन मिलने वाले है.
Also Read : 1 लाख रूपए में लाये घर में Tata Punch बस करना होगा ये छोटा सा काम
मारुति सुजुकी इको
7 सीटर कार की लिस्ट में तीसरा नम्बर मारुति सुजुकी का है जिसकी कीमत 4.63 लाख से शुरू होकर मार्किट में आपको 7.63 लाख तक देखने को मिलेगी. ये 5 वेरिएन्ट्स में आती है और इसमें आपको 1196 cc का पेट्रोल इंजन के साथ कार 16.11 से 20.88 तक का माइलेज देगी. वहीँ मारुति सुजुकी में आपको 5 सीटर और 7 सीटर दोनों तरह के ऑप्शन भी मिलते है ये आप पर डिपेंड करता है आप किसे लेना चाहते है.
