अमिताभ बच्चन: बच्चन परिवार देश के सबसे सम्मानित और फेमस परिवारों में से एक माना जाता हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इस परिवार का जितना रुतबा हैं, उतना शायद ही किसी का रहा होगा. परिवार का एक-एक सदस्य बड़ा सेलिब्रेटी हैं. अमिताब बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से शादी की हैं, जोकि हमेशा से अपनी खूबसूरती के कारण सुर्ख़ियों में रही हैं. लेकिन आज इस लेख में हम ऐश्वर्या से जुड़ा एक ऐसा किस्सा आपने सामने लाए हैं, जिसके बारे में बेहद कम लोग ही जानते होंगे.
ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर ससुर और बहू का एक वीडियो खुद वायरल हो रहा हैं. जिसमे बिग बी ऐश्वर्या की एक हरकत पर बेहद गुस्सा नजर आ रहे हैं.
ALSO READ: कितनी पड़ी लिखी है अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय पर भडके अमिताभ बच्चन

बता दे ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन की जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं वो पुराना हैं. विडियो में बिग बी ने नीले रंग का कोट पहना हुआ हैं जबकि ऐश्वर्या ने साड़ी पहनी हुई हैं. दरअसल वीडियो में ऐश्वर्या किसी बात को लेकर इतनी खुश होती हैं कि वह चिल्लाते हुए अपने ससुर यानी की बिग बी को गले लगा लेती हैं.
ऐश्वर्या की ये हरकत अमिताभ को पसंद नहीं आती हैं और वह भरी महफिल में कहते हैं, कि ‘आराध्या की तरह बर्ताव करना बंद करो.’ हालाँकि इतना कहने के बाद वह खुद भी हसंने लगते हैं.
देखें अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का वीडियो:-
This is hard to watch no matter how many times you’ve seen it
by u/okay177 in BollyBlindsNGossip
बता दे ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के 3 साल की डेटिंग के बाद साल 2007 में शादी की थी. जिसके बाद 2011 में ऐश्वर्या ने एक बेटी को जन्म दिया था. जिसका नाम आराध्या बच्चन हैं. सोशल मीडिया पर आराध्या अक्सर अपनी मां के साथ नजर आती रहती हैं.