Uttara Baokar Net Worth: सिनेमा जगत के लिए पिछले कुछ महीनें अच्छे नहीं रहे हैं. सतीश कौशिक के बाद फिर से सिनेमा जगत को एक बड़ा झटका लगा हैं. दरअसल नेशनल अवार्ड विजेता अभिनेत्री उत्तर बाओकर का निधन हो गया हैं. लंबे समय से बीमार चल रही उत्तरा ने महाराष्ट्र, पुणे के एक निजी अस्पताल में 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर की पुष्ठी परिवार के एक करीबी सूत्र ने की हैं.
परिवार के सूत्र ने बताया कि उत्तरा जी 79 साल की थी और लगभग एक साल से बीमार थी और मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. जिसके बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. बता दे एक्टिंग की दुनिया में नाम बनाने वाली इस अभिनेत्री ने 1986 में डेब्यू किया था लेकिन 1987 में आई गोविन्द निलहानी की फिल्म ‘तमस’ के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थी.

ALSO READ: Uttara Baokar Passed Away: मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बाओकर का 79 साल की उम्र में निधन
फिल्म जगत की इस महान हस्ती के जाने से मनोरंजन जगत में मातम पसर गया हैं. सोशल मीडिया पर दिवंगत आत्मा को लगातार श्रद्धांजलि भी जा रही हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम ये जानेगे कि दिग्गज अभिनेत्री अपने परिवार वालों के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गई हैं.
ALSO READ: Akanksha Dubey Net worth : जानिए अपने परिवार वालों के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गई हैं आकांक्षा दुबे
उत्तरा बाओकर की संपत्ति (Uttara Baokar Net Worth)

उत्तर बाओकर ने एक्टिंग की दुनिया में 4 दशकों से अधिक समय से तक लोगों का मनोरंजन किया था. इस दौरान उन्होंने खुद नाम, पैसा और शोहरत कमाई थी. बात अगर इस महान हस्ती की नेट वर्थ की करें तो networthpost.org की एक रिपोर्ट्स के अनुसार वह लगभग 25000 डॉलर की संपत्ति छोड़कर गई हैं.
ALSO READ: Salim Durani Net Worth: जानिए अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं सलीम दुर्रानी