Babita Ji: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीतें लगभग 15 वर्षों से फैन्स का फेवरेट कॉमेडी शो बना हुआ हैं. शो में दिखाई देने वाला एक-एक करेक्टर घर-घर में पहचान बना चूका हैं. ऐसी ही एक करेक्टर बबीता जी हैं. शो में अय्यर की पत्नी का किरदार निभाने वाली बबीता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता शो की सबसे फेमस किरदारों में से एक हैं.
बबीता जी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.दअरसल वह वर्तमान में युवाओं के क्रश मानी जाती हैं. लेकिन आज इस लेख की हम उनसे जुड़ा एक किस्सा आपके सामने लाए हैं. दरअसल एक बार एक शख्स ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो पर बेहद आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था. जिसके बाद अभिनेत्री ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया था.
Babita Ji की फोटो पर शख्स ने किया भद्दा कमेंट

मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबीता जी आए दिन अपनी बेहद खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसमे पर उनके फैन्स खूब प्यार भी लुटाते हैं लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने बेहद खराब मानसिकता का उदहारण देते हैं. हाल ही में बबीता जी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. ALSO READ: टाइट ड्रेस पहनना बबीता जी पड़ा भारी, इज्जत बचाने के लिए हाथों से प्राइवेट पार्ट छुपाती नजर आईं

अभिनेत्री ने कुछ समय पहले भारतीय ड्रेस में एक फोटो शेयर की थी. ये फोटो उनके लाखों फैन्स को काफी पसंद भी आई थी. लेकिन एक व्यक्ति ऐसा था जिसने कॉमेंट करते हुए हर सीमा को ही लांघ दिया और मुनमुन की फोटो पर कॉमेंट करते हुए उनसे उनकी एक रात की कीमत लगानी चाही.
Babita Ji ने दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया पर ज्यादातर अभिनेत्री इस तरह के कमेंट को नजरंदाज़ कर देते हैं लेकिन मुनमुन उन अभिनेत्रियों में से नहीं हैं. उन्होंने उस शख्स को कराया जवाब दिया. ALSO READ : तारक मेहता की बबिता जी के सामने जब इन दो आदमियों उन उतार दी शर्ट
बबीता जी ने शख्स को करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘क्यों बे साले भ*वे इधर भीख मांगने क्यों आया हैं?. औकात भूल गया क्या अपना?. भगवान ने इतना चु*या शक्ल दिया हैं, तो बातें भी चु*या जैसी ही हैं. तेरे जैसे पर तो कोई थूकेगा भी नहीं. साले नामर्द, सामने आके ये बातें किया कर समझा?. और हाँ, सोचा तुझे ब्लॉक करने से पहले जरा तेरी औकात दिख दू तुझे भ*वे. समझा गवार?. चल जा अब तेरी बदसूरत शकल लेके कहीं और चूतियापा कर..’