Rinku Singh: कहा जाता हैं कि क्रिकेट के खेल में कुछ भी संभव हैं. रविवार को कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में ऐसा ही देखने को मिला. दरअसल मैच में केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी. लग रहा हैं की गुजरात की टीम आसानी से मैच जीत लेगी. लेकिन फिर रिंकू सिंह नाम की आंधी के सामने गुजरात की टीम उड़ गई. 25 वर्षीय रिंकू ने आखिरी पांच गेंदों पर पर लगातार पांच 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी और इतिहास रच दिया.
रिंकू गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद रातोंरात स्टार बन गए हैं. हालाँकि उनका यहाँ तक का सफर आसान नहीं रहा हैं. इस युवा प्रतिभा के यहाँ तक पहुँचने के लिए काफी संघर्ष किया हैं. ALSO READ :GT vs KKR: जानिए कौन हैं Yash Dayal? जिनके ओवर में Rinku Singh ने जड़े 6,6,6,6,6
काफी संघर्ष भरी रही Rinku Singh की कहानी

रिंकू सिंह आज सुपरस्टार बन चुके हैं लेकिन कहानी काफी ही संघर्षों वाली रही हैं. रिंकू के पिता सिलंडर बांटने का काम किया करते थे. उनका बचपन सिर्फ 2 कमरों के घर में बीता हैं. बचपन से ही इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं रही हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी.
बताया जाता हैं कि एक बार घर की खराब आर्थिक स्तिथि के कारण उनके मन भी झाड़ू-पोछा का काम करने के विचार आया था. हालाँकि फिर उन्होंने सभी चीजों से अपना ध्यान हटाकर सिर्फ क्रिकेट पर दिया और इसका उन्हें ईनाम भी मिला. ALSO READ: KKR को जीत के लिए 5 गेंद पर चाहिए थे 28 रन.. Rinku Singh ने जड़ दिए 5 छक्के, देखें वीडियो
रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश के अंडर 16, अंडर 19 और अंडर 23 क्रिकेट खेला हैं. हालाँकि उनकी किस्मत ने जब करवट ली जब साल 2017 में उन्हें आईपीएल खरीदार मिला. जिसके बाद वह साल 2018 से कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के साथ हैं.