रामानंद सागर की रामायण आज भी लोगों के लिए एक जीती जागती कहानी है. और इसके किस्से आज भी लोग देखना पसंद करते हैं और लोगों की जुबां पर हैं. इस रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को लोगों ने अपनी असल जिंदगी में भगवान ही मान लिया और उन्हें भगवान की तरह पूजा. अरुण गोविल ने भी लोगों द्वारा मिली तवज्जो का हमेशा सम्मान किया लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा किस्सा भी रहा जिसकी वजह से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई. आइए आपको उस किस्से के बारे में बताते हैं.

अरुण गोविल भगवान राम का किरदार निभा कर हर एक घर में प्रसिद्ध हो गए थे. वहीं जहां कहीं भी जाते लोग उन्हें भगवान मानकर उनकी पूजा अर्चना करते थे और उनकी इसी आस्था की वजह से एक बार उन्हें लोगों के बीच डांट भी पड़ी थी. और आपको बता दें अरुण गोविल को ये डांट किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही एक फैन ने लगाई थी.
अरुण गोविल ने खुद इस बात का जिक्र किया था. दरअसल काफी समय पहले वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में शामिल हुए थे जहां उनकी रामायण की पूरी टीम मौजूद थी. उस समय उन्होंने लोगों के सामने एक किस्सा सुनाया था जिसमें एक फैन ने उन्हें लोगों के सामने बुरी तरह डांटा था. Also Read : Video: डिनर डेट पर महिला ने बॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की के साथ पकड़ा, सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

उन्होंने बताया कि वह किस्सा एक तमिल फिल्म बाइलिंगुअल की शूटिंग के समय का था. उस फिल्म में अरुण गोविल तिरुपति बालाजी का किरदार निभा रहे थे और लक्ष्मी के किरदार में उनके अपोजिट भानुमती थी. उन्होंने बताया कि यह वह समय था जब उनको सिगरेट पीने की आदत थी. उन्हें जब भी समय मिलता था वह सिगरेट पीना शुरु कर देते थे. ये किस्सा उस समय का है जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो लंच के बाद वह सिगरेट पी रहे थे.
तब अचानक एक व्यक्ति उनके पास आया वह अपनी भाषा में उनसे बहुत कुछ कहने लगा. जब वह व्यक्ति कहकर चला गया तो उन्होंने एक स्थानीय व्यक्ति को बुलाया और पूरा मामला उससे समझा. उसने बताया कि वह व्यक्ति उनसे ये कह रहा था कि हम तो तुम्हें भगवान मानते हैं और तुम सिगरेट पी रहे हो. अरुण गोविल ने बताया कि उन्हें उस शख्स की बात इस तरह लगी कि उन्होंने उस दिन के बाद आज तक कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया. Also Read :करोड़ों में बनी थी रामानंद सागर की Ramayana, जानिए कितनी हुई थी कमाई