रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी वर्तमान में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. हाल ही में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सबसे अमीर बिजनेसमैन की सूची में मुकेश 9वें स्थान पर थे लेकिन सबसे हैरान वाली बात ये हैं कि 2500 लोगों की सूची में उनके छोटे भाई अनिल अंबानी का कहीं भी नाम नहीं हैं. दरअसल अनिल की कंपनीज पर कर्जा लगातार बढ़ रहा हैं और कई तो दिवालियाँ होने की कगार पर हैं. लेकिन सोचने वाली बात ये हैं कि उनके हालत ऐसी हुई कैसे?. आज इस लेख में हम इसी के बारे में बात करेंगे.
लगातार खराब हो रही हैं अनिल अंबानी की हालत

वर्तमान में मुकेश अंबानी के मुकाबले अनिल अंबानी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हुआ करते थे. फरवरी 2020 धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी ने यूके की कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि उनकी संपत्ति शून्य है. जबकि साल 2007 में उनकी नेट वर्थ 45 अरब डॉलर थी, और 2020 में उन्होंने नेट वर्थ जीरो बताई थी.
अलग हुए अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी

बता दे रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने की थी और उनकी इस कंपनी के दो वारिस थे. जोकि धीरूभाई अंबानी के दोनों बेटे मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी थे. लेकिन जब धीरूभाई अंबानी का निधन हुआ तो वह कोई वसीहत छोड़कर नहीं गए. जिसके कारण पिता के निधन के कुछ साल बाद दोनों भाइयों में विवाद हो गया और फिर मां ने दोनों के बीच सुलह कराई थी.
ALSO READ: सम्पति के बटवारे को लेकर मुकेश अम्बानी ने नहीं की अपने पिता वाली गलती ,जानिये क्या थी वो गलती
जब दोनों का बंटवारा हुआ तो ट्रोकेमिकल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन पेट्रोकेमिकल्स कॉर्प, रिलायंस पेट्रोलियम और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर का कामकाज मुकेश अंबानी को मिला जबकि अनिल अंबानी के हिस्सा में रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस एनर्जी और रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज आया और उन्होंने एडीएजी ग्रुप बनाया.
2006 में मुकेश अंबानी से अमीर थे अनिल अंबानी

अनिल अंबानी वर्तमान में नेट वर्थ के मामलें में मुकेश अंबानी के आसपास भी हैं लेकिन बेहद कम लोगों को ये पता होगा कि साल 2006 में वह नेट वर्थ के मामलें में मुकेश अंबानी से आगे हैं. दरअसल कुछ साल पहले तक उनकी बड़े भाई मुकेश अंबानी की संपत्ति से 550 करोड़ रु अधिक थी. लेकिन धीरे-धीरे अनिल अंबानी की कंपनीज कर्जे के तले दबती चली गई जबकि मुकेश अंबानी सफलता की सीढ़ियां चले गए.
ALSO READ: अनिल अम्बानी नहीं है मुकेश अम्बानी से कुछ कम ,उनके घर की कीमत सुनकर सर पकड़ लोगे