NMACC: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर की लॉन्चिंग पार्टी रखी. इस बेहद स्पेशल इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ने शिरकत की.
पार्टी एशिया के सबसे अमीर शख्स की तरफ से रखी गई थी तो पार्टी में शामिल होने वाले मेहमान भी बेहद खास थे. इन सब के बीच आज इस लेख में हम NMACC पार्टी में शामिल हुए मेहमानों द्वारा पहने गए महंगे एक्सेसरीज और आउटफिट के बारे में जानेगे.
NMACC में अंनत अंबानी ने पहनी महंगी घड़ी

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट ने NMACC के रेड कार्पेट पर स्टाइलिश एंट्री लेकर सभी को हैरान किया. दरअसल राधिका ने शाहब-दुराज़ी द्वारा डिज़ाइन की गई काले रंग की एक बेहद ही खूबसूरत इंडो-वेस्टर्न लेस साड़ी पहनी थी. इसके आलावा अनंत में मैचिंग की काले रंग की ड्रेस पहनी. लेकिन पार्टी में जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया वो अनंत की ग्रैंडमास्टर चाइम घड़ी थी. इस घड़ी को ‘पटेक फिलिप’ बनाया गया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घडी की कीमत लगभग 18 करोड़ रूपए हैं. ALSO READ:
राधिका मर्चेंट का बैग

अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने भी पार्टी में खूब सुर्खियाँ बटौरी. राधिका पार्टी में बेहद स्पेशल आइटम हर्मीस केली बैग लेकर पहुंची थी. जिसकी कीमत कथित तौर पर ₹2 करोड़ थी. माचिस के आकार के दिखने वाले इस बैंग को चर्चा सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक होती रही थी. ALSO READ: Radhika Merchant के इस बैग की कीमत जानकर ऐश्वर्या राय के उड़े होश
NMACC में छाई ज़ैंडेया

हॉलीवुड की मशहूर मॉडल और अभिनेत्री ज़ैंडेया ने NMACC इवेंट में रेड कार्पेट पर एक बेहद ही ब्यूटीफुल गहरे नीले रंग की साड़ी पहनकर लोगों को अपना दीवाना बनाया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ज़ैंडेया द्वारा पहनी गई नीले रंग की हाथ से कशीदाकारी की गई और इस कॉसमॉस साड़ी की कीमत लगभग 3,89,000 रुपए है.
गिगी हदीद

NMACC लॉन्च इवेंट के दौरान हॉलीवुड मॉडल गिगी हदीद ने जानें-माने डिजाइनर राहुल मिश्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया आउटफिट पहना था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस ड्रेस की कीमत 4,98,500 रुपये थी. ALSO READ: Nita Ambani के इवेंट में मेहमानों के लिए खाने में क्या था? वायरल हो रही हैं खाने की थाली