Anant Ambani : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार के सभी सदस्य देश के बड़े सेलिब्रेटिज हैं. वह किसी न किसी कारण अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 2016 में 108 किलो वजन कम करने के बाद कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गए. लेकिन कुछ समय पहले उनकी सगाई की फोटो वायरल होने के बाद वह फिर से सुर्खियों में आ गए. दरअसल लोग इस बात से काफी हैरान हैं कि अनंत का वजन फिर से काफी बढ़ गया हैं.
नीता अंबानी ने बताया Anant Ambani के बढ़ते वजन का कारण

साल 2017 में मुकेश अंबानी की पत्नी और अनंत की मां नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अनंत अंबानी दमा के रोगी थे और उन्हें स्टेरॉयड पर रखा गया था. जिसके कारण उनका वजन काफी बढ़ गया था. इस इंटरव्यू के कुछ महीनों बाद ही अनंत ने अपने वजन घटाने के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कथित तौर पर 18 महीनों से लगभग 108 किलो से ज्यादा वजन कम किया. ALSO READ: अनंत अंबानी की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट ने डाला 3 लाख का गाउन ,दिखने में है शानदार
सगाई की फोटो में फिर दिखा Anant Ambani का बढ़ता वजन

पिछले साल अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से सगाई की थी और उनकी सगाई समारोह की फोटो में उनका बढ़ा हुआ वजन सामने आया था. जिसके बाद नेटिज़न्स इस बात को लेकर काफी हैरान थे कि आखिर अनंत अंबानी का वजन फिर से कैसे बढ़ गया.
Anant Ambani ने कैसे किया था वजन कम?

2016 में अनंत अंबानी के 18 महीनों में एकदम नेचुरल तरीके से 108 किलो वजन कम करके सभी को हैरान कर दिया था. दरअसल इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह रोजाना 5-6 घंटे एक्सरसाइज करते थे. इसमें 21 किलोमीटर पैदल चलना, योगा, वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग और कार्डियो शामिल थे. ALSO READ: अम्बानी की छोटी बहु भी निकली अपनी सास की जैसी, लिया इतना महंगा बेग की आ जाये एक बंगला
इसके आलावा अनंत ने वजन घटाने के लिए अपने डाइट में काफी बदलाव किया और जीरो-शुगर, हाई-प्रोटीन और लो-फैट, लो-कार्ब डाइट फॉलो की. वह प्रतिदिन करीब 1200-1400 कैलोरी बर्न कर रहे थे.