Sunny Deol: 90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रही अमृता सिंह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी लाइमलाइट में बनी रहती थी. इस अदाकारा के एक या दो नहीं बल्कि चर्चित और सीरियस अफेयर रहे. लेकिन उन्होंने शादी किसी चौथे से की.
अमृता सिंह का सबसे सीरियस और पहला अफेयर अभिनेता सनी देओल संग रहा. इसके बाद उन्होंने क्रिकेटर रवि शास्त्री संग दिल लगाया. अभिनेत्री का तीसरा अफेयर दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के साथ रहा था. लेकिन उन्होंने शादी खुद से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से की. इन सब के बीच आज इस लेख में हम अमृता और सनी देओल के चर्चित अफेयर के बारे में बात करेंगे.
बेताब फिल्म के दौरान Sunny Deol और अमृता सिंह करीब आए

अमृता सिंह और सनी देओल ने साल 1983 में बेताब फिल्म से डेब्यू किया था. बताया जाता हैं कि इस फिल्म के बाद ही अमृता, सनी देओल पर लट्टू हो गई थी. लेकिन इस रिलेशनशिप में एक बड़ा पेंच फस गया था. दरअसल सनी देओल पहले से शादीशुदा थे. सनी ने लंदन में पूजा नाम की लड़की से शादी कर ली थी लेकिन उन्होंने अपनी इस शादी को सीक्रेट रखा था. ALSO READ: धरमेंदर के बारे में आई बुरी खबर, उड़ चुकी है उनके बेटे सनी देओल के रातो की नींद ये है खबर के पीछे का सच
Sunny Deol ने क्यों रखा अपनी शादी की सीक्रेट?

सनी देओल की शादी को सीक्रेट रखने के पीछे धर्मेन्द्र का हाथ था. बताया जाता हैं कि वह नहीं चाहते थे कि किसी को पता चले की सनी देओल शादीशुदा हैं. ये उस समय की बात हैं जब सनी करियर शुरू कर रहे थे और उनकी इमेज एक रोमांटिक हीरो की बन रही थी ऐसे में अगर लोगों को पता चलता कि वह शादीशुदा हैं तो उनका करियर शुरू होते ही खत्म हो सकता था. ALSO READ: पिछले 31 सालो से सनी देओल इस मशहूर बॉलीवुड एक्टर की शकल देखना नहीं पसंद करते
ऐसे में जब अमृता सिंह को ये पता चला कि सनी देओल शादीशुदा हैं तो उनके पैरों से नीचे से जमीन खिसक गई. इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप भी हो गया.