सोशल मीडिया पर इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(AI) फोटोज छाई हुई हैं. इसी बीच भगवान श्रीराम की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं. फोटो को लेकर ये दावा दिया जा रहा हैं किए फोटो में श्रीराम की उम्र 21 रही होगी. बता दे इंटरनेट पर दो फोटोज सामने आई हैं, जिसमे एक फोटो श्रीराम की नॉर्मल फोटो है, जबकि एक अन्य फोटो में वह स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इंटरनेट पर फैन्स इस फोटो को लगातार शेयर कर रहे हैं.लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हैं की ज्यादातर लोगों ने तस्वीरों के साथ कैप्शन देते हुए दिखा हैं कि वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस अन्य धार्मिक ग्रंथो से मिली जानकारी के अनुसार यह भगवान श्री राम जी की AI जनरेटेड फोटो है. ये फोटो तब की हैं जब वह करीब 21 साल के रहे होंगे.
AI generated image of Prabhu Shri Ram, when he was 21-year-old.🙏🙏🙏🙏🙏🥺🥺🥺🥺 #JaiShreeRam pic.twitter.com/zKkhZRK6lq
— Ms.पॉजिटिविटी 🇮🇳 (@No__negativtyxd) April 11, 2023
सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होने के बाद से फैन्स के बेहद प्यारे-प्यारे कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने AI फोटो शेयर करते हुए लिखा, इतना हैंडसम आज तक कोई इस धरती पर पैदा नहीं हुआ है. आगे लिखा प्रभु श्री राम की AI जनरेटेड फोटो जब वह 21 साल के थे.
ALSO READ : अगर गरीब होते तो ऐसे दिखते दुनिया के टॉप 7 अरबपति, NO-3 को देखकर होगी हैरानी
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण और रामचरितमानस सहित लगभग सभी ग्रंथों में दी गई जानकारियों के अनुसार 21 वर्ष की उम्र में श्री प्रभु राम जी की एक AI फोटो.’
वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिये विवरणों के अनुसार, भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो, जब वो 21 वर्ष के थे…
No one ever born on planet earth as handsome as Bhagwan Shri Ram.
जयश्रीराम🚩#SupremeGod pic.twitter.com/heEChvVk40
— Dr. Jitendra Nagar (@NagarJitendra) April 10, 2023
तीसरे यूजर ने भगवान को धरती पर सबसे खूबसूरत बताया हैं. यूजर ने लिखा, ‘धरती पर अभी तक प्रभु श्री राम जितना सुंदर कोई पैदा नहीं हुआ है.’

भगवान श्रीराम की ये फोटो किसने बनायीं हैं, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी हैं लेकिन इतना जरुर कह सकते हैं कि सोशल मीडिया पर ये फोटोज सभी को काफी पसंद आती हैं और यही कारण हैं कि इस पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.