सभी जानते हैं कि फल खाना सेहत के लिए किसी अमृत से कम नहीं हैं. प्रत्येक इंसान अपनी जेब के अनुसार फल खाता हैं. हालंकि देश-दुनिया में ऐसे कई फल हैं जो अपनी विशेषता के लिए मशहूर हैं. भारत के कश्मीरी सेब दुनियाभर में मशहूर हैं जबकि अफगानिस्तान के बादाम की चर्चा भी सभी जगह होती हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम दुनिया के सबसे महंगे फल के बारे में जानेगे.
यूबारी मेलन हैं सबसे महंगा फल

दुनिया का सबसे महंगा फल यूबारी मेलन हैं. दरअसल ये एक प्रकार का खरबूजा हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इसकी कीमत इतनी हैं कि एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी इस रोज खाने से पहले 10 बार सोचेगी. दरअसल इस फल की कीमत 10 ग्राम सोने के भाव के बराबर हैं.
बेहद स्पेशल खरबूजा जापान के एक बड़े द्वीप होकैडो में पाया जाता हैं. बता दे होकैडो के बीचों बीच यूबारी सिटी है और इसी सिटी में यूबारी मेलन की खेती की जाती है. यूबारी खरबूजे को खरबूजो का राजा भी कहा जाता हैं. दरअसल यूबारी एक बेहद सुंदर जगह है और यह चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरी है.
जानें यूबारी मेलन की कीमत

यूबारी की आबादी सिर्फ 10 हजार के करीब है. लेकिन फिर भी यूबारी खरबूजे के सीजन में यहाँ खूब भीड़ लगी रहती है. मई से अगस्त महीनों में खरबूजे को तोडा जाता हैं. इसी दौरान देश-विदेश के कारोबारी यहाँ पहुँच जाते हैं.
जापान के विदेश मंत्रालय के अनुसार एक बार एक जोड़ी खरबूजे को 50 लाख येन यानी इंडियन करेंसी में लगभग 31.50 लाख रुपये में नीलाम किया गया था. बताया जाता हैं कि जून और जुलाई में यहाँ सबसे अधिक खरबूजे तोड़े जाते हैं. खरबूजे के सीजन में यूबारी खरबूजा नाम से एक फेस्टिवल भी आयोजित होता है. जोकि बच्चों के लिए मेलन फेस्टिवल होता है.