Salim Durani: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन हो गया हैं. 88 साल के उम्र में उन्होंने गुजरात के जामनगर में आखिरी सांस ली हैं. सलीम एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जो अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा लाइमलाइट में रहे हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में सलीम से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनने जा रहा हैं.
भारतीय क्रिकेट के लिए साल 1971 बेहद ही ऐतिहासिक रहा हैं. दरअसल इसी साल भारत ने वेस्टइइंडीज को टेस्ट में हराया. इसी सीरीज से दिग्गज इंडियन बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टेस्ट डेब्यू भी किया था. भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर एक किताब में लिखी गई हैं. जिसका नाम ‘1971: The Beginning of India’s Cricketing Greatness’ है. इस किताब को बोरिया मजूमदार और गौतम भट्टाचार्य ने मिलकर लिखा है.
जब कप्तान से Salim Durani ने मांगी डिंक्स

ऐतिहासिक किताब में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज गुंडप्पा विश्ननाथ के हवाले से सलीम दुर्रानी का एक किस्सा लिखा गया है. बता दे दुर्रानी ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में भारत की जीत में अहम योगदान दिया था. इस यादगार टेस्ट की दूसरी पारी में दुर्रानी ने क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स जैसी दिग्गज बल्लेबाजों को आउट करने टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी.
इस किताब में विश्वनाथ ने अपने ही बेहद मजेदार अंदाज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट के दौरान टीम होटल में तीसरे दिन की शाम की मजेदार घटनाओं के बारे में बताया हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 150 रन था. ALSO READ: Salim Durani Wife: क्या सलीम दुर्रानी शादीशुदा थे? जानिए उनके परिवार में कौन-कौन हैं
किताब ने मुताबिक विश्वनाथ ने कहा, हम लोग तीसरे दिन के समाप्त के बाद कप्तान अजीत के कमरे में बैठकर पी रहे थे. तभी सलीम दुर्रानी वहां आए और आते ही सीधे ही कप्तान से पूछा कि क्या वह शराब पी सकते हैं. उन्हें (दुर्रानी) शराब पसंद थी और उस समय वेस्ट इंडीज दौरे पर अजीत के कमरे में इकट्ठे होकर हम सब लोग मस्ती किया करते थे. तभी उन्होंने (दुर्रानी) ने कहा कि मैं तुम्हें कल 2 ओवर में लॉयड और सोबर्स के विकेट दिलाउंगा. हम सब हैरान रह गए और उसे देखने लगे.
उन्होंने आगे कहा कि जब भी लॉयड स्ट्राइक पर आए तो मुझे गेंद थमा देना और अगर उस समय कोई नॉन स्ट्राइक वाले बल्लेबाज को आउट कर दे तो उससे गेंदबाजी मत करवाना और मुझे सॉबर्स के सामने भी गेंद देना. ALSO READ: Salim Durani Net Worth: जानिए अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं सलीम दुर्रानी