इंडियन रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) बीतें 15 सालों से इंटरनेशनल स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए रनों का अम्बार लगा रहे हैं. हालाँकि यहाँ तक पहुँचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की हैं. बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि क्रिकेट के प्रति उनके जूनून ने उन्हें 12वीं से आगे पढने ही नहीं दिया. इन सब के बीच हाल ही में विराट कोहली ने अपनी 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जोकि अब तेजी से वायरल हीओ रही हैं.
Virat Kohli ने शेयर की मार्कशीट

विराट कोहली ने 30 मार्च (गुरूवार) के दिन अपने कू अकाउंट से अपने 10वीं की मार्कशीट शेयर की. उन्होंने मार्कशीट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यह काफी मजेदार हैं कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, वो आपके चरित्र में सबसे अधिक जोड़ती हैं.’ ALSO READ: Brand Value: ब्रांड वैल्यू के मामलें में विराट कोहली से आगे निकले रणवीर सिंह
बता दे विराट कोहली ने साल 2004 में पश्चिम विहार के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं की पढाई पूरी की थी. मार्कशीट में कोहली ने इंग्लिश, हिंदी, विज्ञान, मैथ्स, सोशल साइंस और इंट्रोडक्टरी आईटी सब्जेक्ट के मार्क्स लिखे हैं. इसके आलावा सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि सभी विषयों के नीचे उन्होंने सभी सब्जेक्ट्स के नीचे खेल को भी लिखा हैं. जिसके बाद उन्होंने आगे प्रशन चिहन लगाया हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 10वीं की मार्कशीट में कोहली हिंदी में 75 , मैथ्स में सबसे कम 51, इंग्लिश में सबसे ज्यादा 83, इंट्रोडक्टरी आईटी में 58, साइंस में 55 और सोशल साइंस में 81 नंबर लिखे हैं.
देखें Virat Kohli की मार्कशीट :-

IPL 2023 में दमदार वापसी को तैयार हैं Virat Kohli

34 वर्षीय विराट कोहली आईपीएल के सबसे अधिक रन बनाने वाले हैं लेकिन ये दिग्गज खिलाड़ी 15 सीजन से लगातार आईपीएल ट्रॉफी के इंतज़ार में हैं. हालाँकि इस बार उनकी टीम आरसीबी काफी संतुलित दिखाई दे रही हैं. यही कारण हैं कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि इस साल कोहली का आईपीएल ट्रॉफी का सूखा खत्म हो सकता हैं. ALSO READ: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा गए महाकाल दर्शन करने, देखे तस्वीरे