Virat Kohli Tattoo: विराट कोहली ने साल 2008 में बतौर अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्होंने सभी फॉर्मेट में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए बैटिंग के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं तो अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फिटनेस, स्टाइल और टैटूज के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इसी बीच आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले इंडियन रन मशीन ने अपने शरीर पर एक नया टैटू गुदवाया हैं.
टैटूज लवर हैं Virat Kohli
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कोहली कुछ दिन परिवार के साथ बिताने के बाद आईपीएल के लिए तुरंत बाद बेंगलुरु पहुंचे. जिसके बाद आरसीबी के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी कुछ फोटोज शेयर की. इस दौरान सभी का ध्यान कोहली के नए टैटू की तरफ गया.
टैटूज के प्रति विराट कोहली की दीवानगी किसी से छिपी नहीं हैं. इसी बीच उन्होंने अपने हाथ पर एक और टैटू गुदवा लिया हैं जोकि उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा हैं.
क्या लकी साबित होगा Virat Kohli का ये नया टैटू

विराट कोहली के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं. हालाँकि इस बल्लेबाज ने टी20I, वनडे और टेस्ट में अपने शतकों के सूखे को खत्म कर दिया हैं लेकिन सबसे अहम बात ये होगी कि क्या इस बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का उनका सपना पूरा हो पायेगा?. बता दे विराट कोहली साल 2008 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन उन्हें अब भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंजतार हैं.
34 वर्षीय विराट कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 223 मैचों की 215 पारियों में 129.15 की स्ट्राइक रेट से और 36.20 की औसत से सबसे अधिक 6624 रन बनाए हैं. कोहली ने आईपीएल में 113 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित कुल 5 शतक और 44 अर्द्धशतक लगाए हैं.