Virat kohli cricket records : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंडिया ने विपक्षी टीम के खिलाफ 374 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां और 20वा शतक जड़ा है। श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ते ही कोहली सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बता दें कि, इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बैट्समैन ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की बड़ी साझेदारी की। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल के पहला विकेट गिरा।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
विराट ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
वह साठ गेंदों पर ग्यारह चौकों की सहायता से सत्तर रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी 67 बॉल पर नौ चौके और तीन छक्कों की सहायता से 83 रनों हासिल किए और वह 17 रनों से अपने 30वें वनडे शतक से चूक गए। इसके अलावा वित्तीय वर्ष इंडिया की तरफ से वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच में 24 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके पवेलियन जाने के बाद केएल राहुल ने भी शानदार शुरुआत की लेकिन वो भी की 29 बॉल पर 37 रन ही बना सके।

जिसके बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए और एक छक्का भी लगाया लेकिन जुड़े समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सके। सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बात करे विराट कोहली की तो, वो इस मुकाबले में 87 बॉल पर 113 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का 45वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 73वां शतक लगाया है। धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 45वा और श्रीलंका के खिलाफ 9वाँ शतक जड़ा है।
विराट कोहली और अनुष्का ने अब जा कर की अपनी बेटी की फोटो शेयर ,लगती है अपनी माँ जैसी

इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बात करे श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक वनडे शतक जड़ने वाले बैट्समैन की तो, उसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर था और विराट कोहली उनकी बराबरी पर थे, लेकिन इस वनडे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 9वा वनडे शतक जड़कर विराट कोहली ने सचिन के उस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अगर वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें विराट कोहली का नाम पहले स्थान पर आता है।