वर्तमान समय में भारतीय टीम कंगारू टीम ( ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ रही है। जहां स्टार्टिंग के दो मुकाबले एक नागपुर और दिल्ली हुआ है। इन दोनो मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। अब इसका तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के घर से एक दुःखभरी खबर समाने आई है। दरअसल, इंडियन टीम के कातिलाना गेंदबाज उमेश यादव के फादर तिलक यादव का देहांत हो गया है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले उमेश यादव के फादर ने कोयले की खदान में जॉब करते हुए।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
उमेश यादव के पिता ने छोड़ी दुनिया
अपने बेटे को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बनाया। जहां उनके मौत की खबर आने के बाद सबके बीच मायूसी छा गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गेंदबाज उमेश यादव अब नागपुर लौटेंगे। बता दें कि, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को खिलाड़ी बनाने के लिए उनके पिता तिलक यादव ने काफी मेहनत की है। एक छोटी सी जॉब होने के बाद भी उन्होंने अपने बेटे के सपने को पूरा करने में अपनी जी जान तक लगा दी। उत्तर प्रदेश के देवरिया से थे और जॉब के सिलसिले में वो नागपुर आए थे।

उमेश यादव के पिता चाहते थे कि उनका बेटा एक गवर्मेंट सर्विस करे लेकिन किस्मत को शायद कुछ और मंजूर था। जहां किस्मत ने उन्हे एक इंटरनेशनल क्रिकेटर बना दिया। उमेश यादव ने क्रिकेट खेलना स्टार्ट किया और वो क्रिकेट टीम के घरेलू टूर्नामेंट में शामिल हुए। जहां पर खेलते हुए उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सबके छक्के छुड़ाए। उनकी यही बेहतरीन प्रदर्शन के कारण साल 2010 उमेश यादव को जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे डेब्यू करने का अवसर प्राप्त हुआ।
बहुत मायूस है उमेश यादव अपने पिता के जाने से
जिसके बाद उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना लिया। जिसके बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में दिल्ली से अपने टेस्ट करियर का शुरुआत किया। वही श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए उन्हें टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पहला मौका साल 2912 मिला था। जिसके बाद से वो कई मुकाबले खेलते हुए नजर आए जहा आज भी वो अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के पिसीने छुड़ा देते है। उमेश यादव एक बेहतरीन खिलाड़ी की सूची में शामिल है, जिनकी काफी तगड़ी फैन – फॉलोइंग है। वही उनके पिता के मौत की खबर सुनने के बाद क्रिकेट जगत सहित फैंस के बीच मायूसी छाई हुई है।