Breaking News
top 5 cricketer who made 10 thousand score
top 5 cricketer who made 10 thousand score

दुनिया के 5 ऐसे क्रिकेट खिलाडी जिन्होंने 10 हजार रन बनाये और 100 विक्केट लिए

देश – विदेश के कई ऐसे खिलाड़ी है, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। जिनकी काफी तगड़ी फैन- फॉलोइंग है। जो इनसे बेहद प्यार करती है। वही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में तीन सौ से ज्यादा मुकाबला खेलने वाले। 10,000 से अधिक रन अपनी झोली में डालने वाले और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले कई ऐसे खिलाड़ी है। जिनके खेलने के अंदाज का हर कोई दीवाना है। वही जिस भी प्लेयर ने ऐसे शानदार प्रदर्शन किए हो। वो महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल होंगे। तो आइए जानते है उन टॉप फाइव महान प्लेयर्स के बारे में जिन्होंने इतने शानदार प्रदर्शन किए है।

1: सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम इस सूची में सबसे पहले नंबर पर शामिल है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जाने – माने महान खिलाड़ी है। जिन्होंने अपने दम पर इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 463 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें कुल 18,426 बनाए हैं और साथ ही 154 विकेट भी लिए है। आज भले ही वो खेलते हुए नजर ना आते हो, लेकिन फैंस उनके आज भी दीवाने है।



2: सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के तूफानी खिलाड़ी सनथ जयसूर्या एक फेमस खिलाड़ी है। जिन्होंने कई मुकाबलों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। सनथ जयसूर्या ने अपने क्रिकेट करियर में 445 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13,430 रन अपने नाम दर्ज किए है और साथ ही 323 विकेट भी लिए है।

3: जैक कैलिस

इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के महान क्रिकेटर जैक कैलिस भी शामिल है। जैक कैलिस दुनिया के महान ऑलराउंडर है, जिन्होंने अपने दम पर कई मुकाबले में अपनी टीम को जीत हासिल कराई है। जैक कैलिस ने अपने वनडे करियर में कुल 328 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11,579 रन अपने नाम दर्ज किए है और 273 विकेट भी लिए है।

4: सौरव गांगुली

इस लिस्ट में चौथा नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है। सौरव गांगुली एक बेहतरीन खिलाड़ी में से एक है। जिन्होंने अपने करियर में 311 मुकाबले खेले थे, जिसमे उन्होंने 11,363 रन अपने झोली में भरे है और साथ ही 100 विकेट लिए है।

5: तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान भी एक महान प्लेयर है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 330 मुकाबले खेले है। अपने इस वनडे करियर में तिलकरत्ने दिलशान 10,290 रन अपने नाम दर्ज किए है और 106 विकेट लिए है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.