विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिग्गज बल्लेबाज है और वह इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. उनके बचपन की कई सारी तस्वीरें अक्सर आपने सोशल मीडिया पर देखी होंगी. इनमें से किसी तस्वीर में वह पार्टी में होते हैं तो किसी में अपने स्कूल में तो किसी तस्वीर में अपने दोस्तों के साथ. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें विराट एक बहुत ही बेहतरीन क्रिकेटर के साथ नजर आ रहे हैं. यह क्रिकेटर भारत की टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुका है. यह तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आइए जानते हैं वह कौन सा क्रिकेटर है.

विराट कोहली की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी उसमे वह एक दूसरे क्रिकेटर के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर उस समय की है जब विराट कोहली अंडर-19 क्रिकेट खेलते थे. इस तस्वीर में विराट कोहली को पहचान पाना तो आसान है लेकिन उनके साथ में बैठे उस दूसरे क्रिकेटर को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. तो आपको बता दें कि विराट कोहली के साथ नजर आ रहा यह दूसरा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शाहबाज नदीम है.
शाहबाज नदीम ने साल 2004 में एक फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. पहले उन्होंने बिहार में अंडर-14 टीम के लिए खेला. उसके बाद वह भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे. इस समय वह झारखंड के लिए खेलते हैं. भारत की टीम के लिए उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 विकेट चटकाए. शाहबाज नदीम की इकोनामी 3.58 की रही और औसत 34 का रहा. आईपीएल में वह 50 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं और 72 मैचों में 48 विकेट उनके नाम हैं. आईपीएल में उनकी इकोनॉमी 7.30 की है. दूसरी और विराट कोहली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं और इस समय आईपीएल मैच खेल रहे हैं.
Also Read : विराट कोहली ने बताया RCB कप्तानी छोड़ने के फैसले के पीछे की वजहें