T 20 world cup : अभी थोड़े दिन पहले ही एशिया कप समाप्त हुआ है और अब थोड़े दिन बाद ऑस्ट्रेलिया में T 20 World Cup का आगाज़ होने वाला है ,और भारत ने इस वर्ल्ड कप में खेलने वाले अपनी 15 सदस्यों की टीम की घोषणा भी कर दी है .साथ ही इन खिलाडियों के साथ 4 और आदमियों का चयन किया है ,इसके साथ भी लोगो में ये बहस भी शुरू हो गयी है की इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ कोनसा खिलाडी ओपनिंग करेंगा .जब रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी इस बात का जवाब दिया की कोन उनके साथ इस मैच की ओपनिंग करेंगा .लेकिन दूसरी तरफ एक ऐसा मामला सामना आया है जिसमे एक पत्रकार रिपोर्टिंग के दौरान बहुत ही बड़ी गलती करता हुआ नजर आ रहा है .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
पत्रकार ने बता दिया राहुल गाँधी को ओपनिंग बल्लेबाज
लोगो में इस बात की उत्सकता थी की रोहित शर्मा किसके साथ वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे ,तो जब एक पत्रकार रोहित शर्मा के इस ब्यान को बता रहा था तो उस से बहुत ही बड़ी गलती हो गयी .वैसे तो रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड में कप में के.एल . राहुल के साथ मैच की ओपनिंग बताना था लेकिन पत्रकार ने उनकी जगह कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को बता दिया .
Also Read : क्रिकेट खिलाडी रोहित शर्मा हो सकते है बेन इस बड़ी गलती से

जब ये लाइन उस पत्रकार ने पड़ी तब ये विडियो बहुत ही ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,इस वायरल विडियो में पत्रकार ने कहा इस टी 20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ शानदार ओपनिंग करेंगे राहुल गाँधी .बस फिर क्या था उनकी इस एक गलती से लोगो ने ये विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया और लोगो की कमेंट की बाड आ गयी .और लोगो का हस हस के बुरा हाल हो रहा है और बोल रहे है की अब तो भारत जीत नहीं सकता ये वर्ल्ड कप .
इस टी 20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे के .एल . राहुल
आपको तो जैसा पता होगा की इस बार टी 20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहा है अगले महीने और इस मैच में दुनिया की बड़ी बड़ी टीम भाग ले रही है .और इस वर्ल्ड कप में भारत भी अपनी पूरी तयारी के साथ शिरकत करने जा रहा है ,भारत ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है .
Also Read : क्रिकेटर K L Rahul जल्द करने वाले है शादी ये बनेंगी उनकी दुल्हनिया
T20 world cup me open karenge rahul gandhi😨 pic.twitter.com/LEABNLJxPs
— Mohit (@MohitRR19) September 18, 2022
और जब रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की मेरा सोचना है है की इस वर्ल्ड कप में मेरे साथ के एल राहुल का ओपनिंग करना बहुत ही सही होगा .उन्होंने बताया की हमारी तयारी पूरी है और ये वर्ल्ड कप हम जीतेंगे ही और हमें इस से कोई भी नहीं रोक सकता .