क्रिकेटरों के अलावा कभी – कभी क्रीकेट प्रेमी भी सुर्खियो में छा जाते है। जिसे लेकर वो काफी दिन तक चर्चा का विषय बने रहते है। ऐसा ही कुछ इन दिनो देखने को मिल रहा है। जहां एक क्रिकेट प्रेमी मीडिया में छाया हुआ है। दरअसल, अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की खबर है। अहमदाबाद में हो रहे मुकाबले में भारतीय टीम खिलाड़ी शुभमन गिल ने आखिरी ओवर में शानदार छक्का लगाया। जहां उनकी बॉल साइट स्क्रीन की तरफ गई और वो गुम हो गई। परंतु एक क्रिकेट प्रेमी ने बॉल को ढूंढ निकाला। इस भारतीय क्रिकेट प्रेमी ने बॉल को तलाशने के लिए जितना कोशिश किया वो वाकई काबिले तारीफ़ है। जिसे लेकर ये क्रिकेट प्रेमी सुर्खियो में बना हुआ है।

क्रिकेट फैंस ने किया कुछ ऐसा की स्टेडियम में मच गया शोर
दरअसल, जब 10वें ओवर में शुभमन गिल ने छक्का लगाया। तब उनकी बॉल साइट-स्क्रीन के सफेद पर्दों के बीच में चली गई। जहां मिलना काफी कठिन हो गया तो अंपायरों ने न्यू बॉल मंगवा ली। परंतु इसी बीच एक भारतीय फैन उस बॉल को खोजने के लिए साइट-स्क्रीन के करीब चला गया। उस फैन को पहले तो बॉल नहीं मिली लेकिन काफी कोशिशों के बाद आखिर ने उसने बॉल तलाश ही लिए। इस फैन ने जैसे ही बॉल ढूंढ निकाला उसके बाद क्रिकेट मैदान में जमकर हलचल मच गया और रवि शास्त्री ने भी अपनी कमेंट्री से इस लम्हे को बेहद यादगार बना दिया। वही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है। जिसे देख सब खूब तारीफे करते नजर आ रहे है।
बता दें कि, इन दिनो अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच हो रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की पारी खेली थी। वही कैमरन ग्रीन ने पहले मुकाबले में शतक भी लगाया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन पारी के दौरान भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। भारत का ये ऑफ स्पिनर छः विकेट लेने में सफल रहा। आर अश्विन भारतीय टीम में सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। जिसे लेकर वो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। वही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला इन दिनो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां क्रिकेट प्रेमियों खूब भीड़ लगी हुई है। वही इन दिनो ये भारतीय क्रिकेट फैंस चर्चा का विषय बना हुआ है।
Ravi Shastri commentary was great while this guy trying hard to find the ball#BGT2023 #BGT #CricketTwitter #AUSvsIND #AUSvIND #INDvAUS #INDvsAUS #UsmanKhawaja #INDvsAUSTest #IndvsAus #Ahemdabad #NarendraModi #WPL2023 #WTC23 #RohitSharma #BorderGavaskarTrophy2023 Ashwin pic.twitter.com/4EB96UTVFN
— Sumit Mukherjee (@Who_Sumit) March 10, 2023