क्रिकेट की बात की जाये और क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता , आपको बता दे की ऐसा कोई आदमी होगा जो सचिन को प्यार नहीं करता .हर कोई सचिन की एक झलक देखने को बेताब रहता है , लेकिन हम आपको आज जो खबर दिखाने वाले है वो सचिन की नहीं बल्कि उनकी बेटी सारा तेंदुलकर के बारे में है .सचिन तो काफी मशहूर हुए ही थे लेकिन सारा तेंदुलकर उनसे भी आगे निकल गयी है .आपको बता दे की सारा तेंदुलकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थी , क्योकि वो मशहूर क्रिकेट खिलाडी शुभमन गिल को बहुत चाहती थी .और ये भी लग रहा था की ये दोनों बहुत ही जल्दी अपने रिश्ते को सबके सामने ला भी देंगे .लेकिन शुभमन गिल और एक पंजाबी लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है , और सब ये कयास लगा रहे है की शुभमन गिल इस लड़की को डेट कर रहे है तो चलिए जानते है कोन है ये लड़की .
सारा तेंदुलकर का दिल तोड़ इस लड़की से हाथ मिलाते नजर आये शुभमन गिल
सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर के बारे में यह कहा जाता है की वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है , और मशहूर क्रिकेट खिलाडी शुभमन गिल को पसंद करती है .और ये भी माना जा रहा था की ये दोनों बहुत ही जल्द शादी के बंधन में भी बंध सकते है लेकिन इसके उलट सारा तेंदुलकर का दिल तोड़ने वाली खबर आ रही है .क्योकि सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है , इस तस्वीर में वो मशहूर पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा से हाथ मिलाते नजर आ रहे है .वो जिस तरह खुश हो कर उनसे हाथ मिला रहा है उस से ये लग रहा है की इन दोनों के बीच में कुछ चल रहा है .

सोनम बाजवा ने खोल दिया अपने और शुभमन गिल के रिश्ते का सच
पिछले दिनों सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के बीच में जो रिश्ता चल रहा था उसको देख कर तो हर कोई ये ही कह रहा था की ये दोनों शादी न कर ले .लेकिन अभी पिछले दिनों सोनम बाजवा और शुभमन के बीच में प्यार की अप्वाहे उड़ने लगी जिसको सुन कर हर को हैरान था .लेकिन अब इस मामले का खुलासा खुद सोनम बाजवा ने किया और बताया की ऐसा कुछ नहीं है बल्कि पिछले दिनों में जिस पंजाब नाटक में हिस्सा ले रही थी उस के सेट पर शुभमन गिल का आना हुआ .हमने हाथ मिलाया और लोगो ने हमारी बातो को गलत तरीके से ले लिया .