Salim Durrani: 60 के दशक के मशहूर क्रिकेटर सलीम दुर्रानी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. रविवार (2 अप्रैल) को उन्होंने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. सलीम के बारे में बताया जाता हैं कि वह दर्शकों की डिमांड पर छक्के लगाया करते थे. इसके आलावा बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि उनका बॉलीवुड से भी नाता रहा हैं.
Salim Durrani ने बॉलीवुड में काम किया

सलीम दुर्रानी के बारे में लोग ये तो जानते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं लेकिन ये नहीं जानते होंगे कि वह फिल्मों में काम करने वाले पहले इंडियन क्रिकेटर थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री परवीन बाबी और तनुजा संग काम किया हैं. ALSO READ: जब कप्तान के कमरे में घुस गए Salim Durani और बोले- मुझे ड्रिंक पिलाओ.. मैं लॉयड और सोबर्स को आउट करूँगा
तनुजा और परवीन बाबी संग किया काम

सलीम दुर्रानी ने साल 1969 में खालिद अख्तर के डायरेक्शन में बनी ‘एक मासूम’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में दुर्रानी के अपोजिट हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा नजर आई थी. इसके आलावा इस फिल्म में हेलेन, प्रेम चोपड़ा और अभि भट्टाचार्य जैसे स्टार्स भी थे.
तनुजा के साथ डेब्यू के बाद उन्होंने 70 के दशक की मशहूर अदाकारा परवीन बाबी संग भी काम किया. वह साल 1973 में ‘चरित्र’ फिल्म में परवीन संग रोमांस करते हुए नजर आए थे. इस फिल्म में सलीम और परवीन के आलावा मनमोहन कृष्ण और गौतम सरीन जैसे अन्य स्टार्स भी थे. ALSO READ: Salim Durani Wife: क्या सलीम दुर्रानी शादीशुदा थे? जानिए उनके परिवार में कौन-कौन हैं
बता दे सलीम दुर्रानी का जन्म साल 1934 में काबुल अफगानिस्तान में हुआ था हालाँकि बाद में वह कराची में शिफ्ट हो गए थे. फिर जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो वह भारत आ गए. बात अगर उनके इंटरनेशनल डेब्यू की करें तो उन्होंने साल 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और टेस्ट के लिए 29 टेस्ट मैच खेले.