Salim Durani Wife: भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी का रविवार(2 अप्रैल) को 88 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. जिसके बाद से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई हैं. बता दे दुर्रानी अपने दौर के एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जो दर्शकों की डिमांड पर छक्के लगाने के मशहूर रहे हैं.
सलीम दुर्रानी के क्रिकेटिंग करियर के बारे में तो लगभग सभी जानते हैं लेकिन बेहद कम लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानते होंगे. क्या सलीम दुर्रानी ने शादी की?. उनके परिवार में कौन-कौन हैं?. आज इस लेख में हम इसी तरह के सवालों का जवाब देंगे.
कौन हैं सलीम दुर्रानी की पत्नी? (Salim Durani Wife)

सलीम दुर्रानी के बारे में अक्सर पूछा जाता हैं कि उनकी पत्नी कौन हैं?. बता दे इस महान क्रिकेटर ने कभी शादी नहीं की. मीडिया में ये भी दावा किया जाता हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस परवीन बाबी को डेट किया था. हालाँकि इस परवीन या सलीम ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया. ALSO READ: Salim Durani Net Worth: जानिए अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं सलीम दुर्रानी
सलीम दुर्रानी के परिवार में कौन-कौन हैं? (Salim Durani Wife)

पूर्व महान क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के पिता का नाम अब्दुल अजीज दुरानी है. काबुल में जन्मे सलीम दुरानी 1960 और 1970 के दशक की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख सदस्य थे. इसके आलावा उनका एक छोटा भाई जहाँगीर दुर्रानी भी हैं, दुर्रानी अपने अंतिम समय अपने छोटे भाई के साथ ही गुजरात जामनगर में रहते थे.
क्रिकेटिंग करियर के आलावा सलीम दुर्रानी ने साल 1973 में परवीन बाबी के साथ ‘चरित्र’ फिल्म में नजर आए थे. इसके आलावा वह अर्जुन अवार्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर थे. उन्हें 2011 में बीसीसीआई द्वारा सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुके हैं. ALSO READ: Salim Durani Passed Away: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सलीम दुर्रानी का निधन