Rohit- Ritika Love Story: रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की जोड़ी क्रिकेट जगत की सबसे खूबसूरत और चर्चित जोड़ियों में से एक हैं. लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि रितिका पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मुहंबोली बहन हैं. मजेदार बात ये हैं कि युवराज ने एक बार रोहित को रितिका से दूर रहने की धमकी तक दे डाली थी.
2015 में रोहित- रितिका ने की शादी (Rohit- Ritika Love Story)

रोहित शर्मा एक बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं और क्रिकेट के मैदान पर हमेशा काफी सीरियस नजर आते हैं लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि वह पर्सनल लाइफ में हमेशा मस्ती-मजाक के मूड में रहते हैं. रोहित ने साल 2015 में युवराज सिंह की मुहंबोली बहन रितिका से शादी की थी.
रोहित और रितिका की शादी को अब लगभग 8 साल हो चुके हैं लेकिन बताया ये जाता हैं कि शादी से पहले युवराज ने रोहित को धमकी देते हुए रितिका से दूर रहने को कहा था. दरअसल रोहित शर्मा ने खुद इस बात का खुलासा किया था. हिटमैन ने यूट्यूब के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में युवराज से जुडी ये बात बताई थी. ALSO READ: हिटमैन रोहित शर्मा करते है बेटी को खुद से भी ज्यादा प्यार, देखिये खुबसूरत तस्वीरें
क्या करती हैं रितिका सजदेह? (Rohit- Ritika Love Story)

बता दे रितिका सजदेह एक स्पोर्ट्स कंपनी चलाती हैं और युवराज सिंह भी उनके क्लाइंट रह चुके हैं. इसी दौरान रितिका और युवराज की अक्सर मुलाकात होती रहती थी. इसी के चलते युवी ने रितिका को अपनी मुहंबोली बहन बना लिया था. यहाँ तक कि रितिका युवराज सिंह को राखी भी बंधने लगी थी.
रोहित शर्मा ने एक बार अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि एक शूट के दौरान उनकी और रितिका सजदेह की मुलाकात हुई थी. इस दौरान युवराज सिंह भी मौजूद थे. इसी मुलाकात के दौरान युवराज सिंह, रोहित शर्मा के पास गए और उनसे कहने लगे कि वो मेरी बहन है. उससे दूर ही रहना. ALSO READ: रोहित शर्मा ने खरीदी इतनी महंगी कार जिसको खरीदने की औकात अमेरिका के राष्ट्रपति के पास भी नहीं
इसके बाद रितिका रोहित शर्मा की मैनेजर बनीं. इसी दौरान पहले दोनों के दोस्ती हुई और फिर नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, उन्हें पता ही नहीं चला.