बंगलादेश और भारतीय टीम के साथ हो रहे टेस्ट मैच को लेकर आए दिन कोई ना कोई चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहा भारतीय टीम ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज मैच खेल रही है। केएल राहुल की टीम ने दूसरी पारी में 298 रन बना दी है । जिसमे क्रिकेटर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया है। इस प्रकार से बांग्लादेश को 572 रन हासिल करने का टारगेट मिला है। बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो और जाकिर हसन ने शानदार स्टार्टिंग की है। दोनो अपनी साझेदारी से पहले विकेट में 124 रन बनाया है ।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
ऋषभ पन्त ने कर दिया कमाल
लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने अपनी शानदार कैचिंग से नजमुल हसन शांतो को पवेलियन भेज दिया है। इस प्रकार से भारतीय टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बांग्लादेश ने अपनी पारी के 46वें ओवर तक एक भी विकेट नहीं गंवाया था। जहा बांग्लादेश टीम के दोनों ओपनर नजमुल हुसैन शांतो और जाकिर हसन ने अर्धशतक लगाया। जिसके बाद 47वें ओवर के फर्स्ट बॉल पर उमेश यादव ने नजमुल हुसैन को छकाया व बॉल उनके बैट से टकरा कर सीधे क्रिकेटर विराट कोहली के हाथों में जा पहुंची ।
IND vs BAN : कुलदीप यादव ने तोडा टेस्ट क्रिकेट का ये रिकॉर्ड ,हर तरफ हो रही तारीफ़
लेकिन उनके हाथ से फिसलकर बॉल जमीन पर टपकती की इतने में क्रिकेटर ऋषभ पंत ने शानदार छलांग लगाते हुए उसे थाम लिया। जहा इस नजारे को देख सभी चौक गए । इसी के साथ नजमुल हुसैन 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 275 रन बनाने के बाद दूसरी इनिंग में बैटिंग करने भारतीय खिलाड़ी फील्ड में उतरी। जहा भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार थी। दोनों ही ओपनरो ने बांग्लादेश टीम को विकेट नहीं लेने दिया।
A solid relay catch to break the solid partnership 🤯#TeamIndia gets the much-needed breakthrough courtesy of brilliant reflexes from @RishabhPant17 🙌#SonySportsNetwork #BANvIND@imVkohli pic.twitter.com/nbSfoMvhzd
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 17, 2022
लेकिन 23वें ओवर में कप्तान केएल राहुल 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। परंतु शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी संभाले रहे। उन्होंने 152 बॉल पर 112 रन हासिल किए। जिसमे उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। वही दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी खेलते हुए काफी ऊर्जावान नजर आए। जिन्होंने सिर्फ 130 बॉल पर 102 रन हासिल किए। इस मैच की पहली इनिंग में भी चेतेश्वर पुजारा ने 92 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा की इस शानदार प्रदर्शन को देख सब उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे है।