रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इंडियन टीम को एशिया कप के सुपर-फोर राउंड में लगातार दो बार हार देखनी पड़ी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए पांच विकेट से शिकस्त के बाद । इंडिया को श्रीलंका टीम ने छह विकेट से मात दी है। अब ऐसे में इंडियन टीम इस टूर्नामेंट से आउट होने की कगार पर आ रही है। इन सब के बीच इस हार को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री भी इन क्रिकेटर को बोलते हुए नजर आ रहे है। जहा सभी इन दिनो राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की आलोचना करते दिख रहे है। इन सब के बीच इस लिस्ट में रवि शास्त्री भी शामिल हो गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस बार के इस टूर्नामेंट के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा है। वही दो मैचों में लगातार हार देखते हुए ।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
रवि शास्त्री ने लगाई खिलाडियों को लताड़
रवि शास्त्री ने कई बाते कही है। रोहित शर्मा के कप्तान बनने से पूर्व विराट कोहली इस टीम के कैप्टन थे। और कोच पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री थे, उनके हाथो में इस टीम का कमान था। आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि, रवि शास्त्री ने इन क्रिकेटर्स को क्या बाते बोली है? क्रिकेटर रोहित शर्मा की कैप्टनशिप में श्रीलंका व पाकिस्तान के द्वारा मिली इस हार के बाद । अब इंडियन टीम एशिया कप से आउट हो चुकी है। और अब उनकी निगाहे विश्वकप के ऊपर है। हालांकि, एशिया कप में मिली हार को देखते हुए। विश्वकप की रास्ते भी काफी कठिन दिख रही है। और ऐसा बोलना है इंडियन टीम के पूर्व कोच रह चुके क्रिकेटर रवि शास्त्री जी का। कोच रवि शास्त्री ने कहा कि, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार जवानों अवसर दिया है। जो ठीक नहीं है, क्योंकि इंडियन टीम में इस वक्त कुछ ऐसे होनहार प्लेयर्स की आवश्यकता है।

कहा इन खिलाडियों को करो टीम में शामिल
जिसे लगातार अवसर नहीं प्राप्त हो पा रही है। आगे हम आपको बताते है कि, पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने किन होनहार प्लेयर्स को टीम में वापस लाने की डिमांड रखी है। रवि शास्त्री एक शानदार क्रिकेटर रह चुके है, और एक अच्छे कोच भी है। वो भारतीय टीम के पूर्व कोच रह चुके हैं और अब इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ है। कुछ दिनों पूर्व लगातार पाकिस्तान और श्रीलंका से एशिया कप में इंडियन टीम को मिली हार के बाद। कप्तान रोहित शर्मा व कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कई बाते बोली। पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंडियन टीम के कुछ जाबाज्ज क्रिकेटर जैसे शिखर धवन, दिनेश कार्तिक व रविचंद्रन अश्विन का नाम लेते हुए । कहा कि, इंडियन टीम इन प्लेयर्स को दौरे पर लेकर तो जा रही है। परंतु लगातार इनको अवसर नहीं प्राप्त हो रहा है।
रवि शास्त्री ने कहा कि, वो मानते हैं कि, ये युवा प्लेयर्स इंडिया के कल के फ्यूचर है। परंतु जब भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट में खेलेगी। तब उसे सबसे अधिक अनुभवी प्लेयर्स की आवश्यकता होगी। पूर्व कोच रह चुके रवि शास्त्री ने बताया कि, यदि विश्व कप में इंडियन टीम को सफलता प्राप्त करनी है । तो उसे टीम में शिखर धवन , रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी प्लेयर्स को शामिल करना होगा। वरना फिर से इंडियन टीम का हाल एशिया कप की तरह ही हो जायेगा। इसलिए इन अनुभवी खिलाड़ी को शामिल करना चाहिए।