Breaking News
pictures of polard and his beutiful wife

देखिये कैसी दिखती है IPL के सबसे ताकतवर खिलाडी पोलार्ड की पत्नी, करती है बेहद प्यार

बॉलिवुड इंडस्ट्री के अलावा क्रिकेट जगत से भी आए दिन कोई ना कोई खबर समाने आती रहती है। जहां कई ऐसे खिलाड़ी जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अन्य पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियो में बने रहते है। उन्हीं में से एक है किरौन पोलार्ड जो इन दिनो चर्चा में बने हुए है। बात करे किरौन पोलार्ड के बारे में तो, उनका जन्म वर्ष 1987 में टोबैगो में हुआ था। किरौन पोलार्ड वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हैं। किरौन पोलार्ड एक जाने माने ऑलराउंडर खिलाड़ी है और वो शानदार छक्के लगाने के लिए जाने जाते है। इसी कड़ी मे आज हम आपको उनकी खूबसूरत वाइफ के बारे में बताने वाले है। जहां इन दिनो उनकी वाइफ की तस्वीर सामने आई है, जिसे देख सब जमकर उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे है।

pictures of polard and his beutiful wife1

किरौन पोलार्ड एक जानें – माने मशहूर खिलाड़ी है

किरौन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए करीब एक सौ तेईस ओडीआई मुकाबले खेले है। जिनमें सताइस सौ से ज्यादा रन अपने नाम दर्ज किए हैं। जिसमे उन्होंने तीन शतक और तेरह वर्षों तक लगाएं। इसके अलावा उन्होंने 101 टी ट्वेंटी में पंद्रह सौ से अधिक रन बनाए हैं। वही उन्होंने 42 विकेट भी ले चुके हैं। वे साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ छ बॉल पर छह छक्के लगाए थे। जिसे लेकर वो काफी दिनो तक फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहे है।

pictures of polard and his beutiful wife3

सात साल तक जेना को डेट करने के बाद पोलार्ड ने की थी शादी

आईपीएल में वो तेरह वर्ष तक मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने छः सौ चौदह लीग मुकाबले खेले हैं। जिनमें 11000 से अधिक रन अपनी झोली में भर चुके हैं और तीन सौ से ज्यादा विकेट लिए हैं। बात करे इनके निजी जिंदगी की तो, वेस्टइंडीज के फेमस खिलाड़ी पोलार्ड ने करीब सात वर्ष तक डेटिंग करने के बाद 25 अगस्त वर्ष 2012 को जेना के संग सात फेरे लिए थे। विवाह से पूर्व ही वह एक बेटे के माता-पिता बन चुके थे, जिसका नाम कैडेन पोलार्ड है।

pictures of polard and his beutiful wife2

बात करे उनकी पत्नी जेना की तो, वो एक बिजनेश वूमेन है। जेना त्रिनिदाद और टोबैगो में स्पोर्ट्स एक्सेसरीज ब्रांड, केजे स्पोर्ट्स एंड एक्सेसरीज़ लिमिटेड को देखती हैं। वो विश्व भर के सभी हर बड़े टूर्नामेंट में अपने पति कीरोन पोलार्ड के संग जाती रहती है। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती है। जहां वो आए दिन अपनी फोटोज और विडियोज साझा करती रहती है। जिसे देख फैंस जमकर उनकी तारीफ करते है।

Please follow and like us:

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.