देश के कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जन जाते है। उन्ही में से एक ऐसे बॉलर है जो दोनों तरह से स्विंग कराने के लिए जाने जाते है। जिनका नाम अजीत अगरकर है। जो की भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते है। वो अपनी गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी के लिए फेमस है। अजीत अगरकर ने 23 वर्ष पूर्व 14 दिसंबर साल 2000 में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जिसे लेकर वो आज तक फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते है। उनके इस रिकॉर्ड को आजतक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया। क्रिकेटर अजीत अगरकर के इस रिकॉर्ड को वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह जैसे किसी भी प्लेयर ने उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

अजीत अगरकर के रिकॉर्ड को अबतक किसी भारतीय क्रिकेटर ने नहीं तोड़ा है
ऑलराउंडर अजीत अगरकर का ये खास रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का है। अजीत अगरकर ने वर्ष 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ राजकोट में सिर्फ 21 बॉल में अर्धशतक लगाया था। अजीत अगरकर के इस रिकॉर्ड को अब तक किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने नहीं तोड़ा है। इस मैच में अजीत अगरकर ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में अगरकर चार छक्के और सात चौके जड़े थे। इस मुकाबले में अजीत अगरकर ने तीन विकेट भी लिए थे और इंडिया को मैच जीतने में सहायता की थी।
भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर से पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने साल 1983 में 22 बॉल में अर्धशतक लगाया था। पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 रनों की नाबाद पारी खेली थी।जिसमें तीन छक्के और सात छक्के है। कपिल देव के अलावा वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ व युवराज सिंह ने भी 22 बॉल में अर्धशतक लगाए है।
बता दें कि, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक एबी डिविलियर्स ने लगाया है। एबी डिविलियर्स ने वर्ष 2015 में सिर्फ 16 बॉल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। उनके अलावा और भी क्रिकेटरों ने अर्धशतक सत्रह बॉल में लगाए है। जिनमे सनथ जसयूर्या, कुसलपरेरा, मार्टिन गप्टिल, लियाम लिविंगस्टोन है। बात करे अजीत अगरकर की तो उन्होंने 21 बॉल में अर्धशतक लगाए है। इनके सिवा कोई भारतीय खिलाड़ी इतने कम बॉल में अर्धशतक लगाने में शामिल नहीं है।