कैरबियन खब्बू बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran )इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल ये होनहार बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 के लिए भारत आया हुआ हैं और लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम का हिस्सा हैं. 10 अप्रैल (सोमवार) को पूरन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली, जिसके बाद से सभी जगह सिर्फ उनकी की चर्चा हो रही हैं. निकोलस ने मैच में सिर्फ 19 गेंदों पर 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. इन सब के बीच आज इस लेख में हम निकोलस पूरन की नेट वर्थ के बारे में जानेगे.
निकोलस पूरन की नेट वर्थ

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6 मिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं. जोकि इंडियन करेंसी में लगभग ͮ₹ 48 करोड़ के बराबर हैं. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट से आता हैं. इसके आलावा वह कुछ बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन भी करते हैं.
निकोलस पूरन आईपीएल में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए खेल रहे हैं और आईपीएल 2023 से पहले उन्हें ₹16 करोड़ रूपए में साइन किया गया था.
ALSO READ: Rinku Singh Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक रिंकू सिंह
निकोलस पूरन का आईपीएल करियर

पूरन ने साल 2019 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने अब तक 51 आईपीएल मैचों में 27.71 की औसत और 157.87 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1053 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 77 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 5 अर्धशतक भी लगाये हैं.
इसके आलावा उनके इंटरनेशनल टी20I करियर की बात करें तो उन्होंने 75 मैचों की 67 पारियों में 25.19 की औसत और 130.93 की दमदार स्ट्राइक रेट से 1486 रन बनाये हैं. पूरन ने टी20I क्रिकेट में 74 रनों के सर्वोच्च स्किर सहित 9 अर्धशतक लगाये हैं.