Net Bowlers Fees: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. शुक्रवार (31 मार्च) को सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. सभी टीमें ख़िताब जीतने के इरादे से जमकर पीसना बहा रही हैं. इसी के अंतर्गत आने वाली प्रैक्टिस में एक कैटेगरी ऐसी भी होती है, जो मैच में खेलती नहीं है, पर सभी टीम की तैयारी में बेहद मददगार साबित होती है. दरअसल हम बात कर रहे नेट बॉलर्स की. आज इस लेख में हम आईपीएल के नेट बॉलर्स के बारे में जानेगे और उनकी के बारे में भी अहम जानकारी देंगे.
नेट बॉलर्स को कितनी फ़ीस मिलती हैं? (Net Bowlers Fees)

नेट बॉलर्स दिन भर धूप में पसीना बहाकर बल्लेबाजों का अभ्यास कराते हैं लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि IPL टीमों को ज्यादातर नेट बॉलर्स फ्री में सर्विस देते हैं. आजतक में छपी एक लेख के अनुसार करोड़ों की फ़ीस लेने वाले खिलाडियों के अभ्यास में मदद करने वाले नेट बॉलर्स फ्री में ही सर्विस देते हैं. ALSO READ: IPL 2023 : MI की नैया डुबो देगा ये बेकार खिलाड़ी, रिटेन करके टीम ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
नेट बॉलर्स को क्या फायदा होता हैं? (Net Bowlers Fees)

कई लोग ये सोच रहे होंगे कि जब कोई फ़ीस ही नहीं मिलती तो नेट बॉलर्स ऐसा करते क्यों हैं?. दरअसल नेट बॉलर्स अभ्यास के दौरान टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करते हैं. जिससे भविष्य में उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं. दरअसल उमरान मलिक और विव्रांत शर्मा दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2023 में करोड़ो की फ़ीस लेकर खेलेंगे लेकिन कुछ सालों पहले तक वह नेट बॉलर्स हुआ करते थे.
कोरोना काल में बदला नियम (Net Bowlers Fees)

कोरोना महामारी आने से पहले तक नेट बॉलर्स को फ्री में टीम के साथ जोड़ा जाता था. भारतीय टीम से लेकर IPL तक सभी के लिए व्यवस्था लगभग एक जैसी थी. लेकिन कोविड के दौरान इसमें बदलाव आया. कोरोना काल के बाद जब क्रिकेट शुरू हुआ तो पूरे सीज़न टीम बायो-बबल में रहती थी और नेट बॉलर्स को भी साथ लाना-ले-जाना होता था. ALSO READ: IPL 2023 में तहलका मचा सकते हैं SRH के ये 5 खिलाड़ी, NO.4 से कांपते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना काल में नेट बॉलर्स को प्रत्येक सीज़न के लगभग 5 लाख रुपये मिलते थे. इसके आलावा टीम नेट बॉलर्स के रहने से लेकर खाने-पीने तक का खर्च भी खुद उठाती थी. लेकिन अब एक बार फिर से नेट बॉलर्स को फ्री में सर्विस देनी पड़ रही हैं. मैच के सिलसिले में टीम जिस भी शहर में जाती हैं, वहीं पर लोकल नेट बॉलर्स का बंदोबस्त कर दिया जाता हैं. इससे टीमों पर किसी भी तरह के खर्चे का दवाब नहीं आता हैं.