Breaking News
neena gupta lover

नीना गुप्ता ने बताया अपनी जिंदगी का राज ,बोली विवियन अच्छे थे तभी बच्चे पैदा किये

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रिया है जो अपनी फिल्मों के अलावा अपने असल जिंदगी को भी लेकर सुर्खियो में बनी रहती है। उन्हीं में से एक है ,अभिनेत्री नीना गुप्‍ता जो केवल अपनी मूवी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी रियल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है। नीना गुप्ता दिखने ने बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती है। ये अपनी रियल लाइफ में काफी बिंदास और मस्ती मिजाज वाली महिला है। वो अपने बीते दिनों के बारे में भी बात करने से भी कभी हिचकती नहीं है। चंद दिनो पूर्व एक बातचीत के दौरान उन्‍होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर बाते करते हुए । क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के बारे में भी बहुत कुछ बताया। उनसे ही नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्‍ता है। आगे हम आपको बताते है की नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स के बारे में क्या कहा? बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों सुर्खियां बटोरते नजर आ रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, जहा वो अपनी खुबसूरत फोटोज और विडियोज साझा करती है। जिन्हें लोग खूब पसंद भी करते हैं।

नीना गुप्ता ने बताया अपने प्रेमी के बारे 

अपने हिसाब से अपने लाइफ को जीना पसंद करती है। जहा हालही में हुए एक इन्टरव्यू के दौरान उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड तथा वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को लेकर कई सारी बाते की। अभिनेत्री नीना गुप्ता वर्ष 1980 में उनके संग रिश्ते में थी, जिसके बाद उनकी बेटी का जन्म 1989 में हुआ था। अभिनेत्री ने खुद अपनी बेटी का देखभाल किया है। क्योंकि उस दौरान क्रिकेटर शादीशुदा थे और उन्होंने अभिनेत्री नीना गुप्ता के लिए अपनी वाइफ को छोड़ने से मना कर दिया था। जिसके कुछ सालो बाद उन्होंने विजय मेहरा के संग शादी रचा ली थी। वही अपने रिलेशनशिप के बारे ने बाते करते हुए अभिनेत्री नीना गुप्ता ने कहा कि – ” मेरा मानना यह होता की आप किसी भी व्यक्ति से प्रेम करते हो तो फिर आप उससे नफरत कैसे कर सकते हो? आप संग नहीं रह सकते मैं अपने पूर्व प्रेमी से नफरत नहीं करती हूं। और ना ही अपने पूर्व हसबेंड से हिकारत करती हूं। क्यों मुझे हिकारत करनी चाहिए! यदि कोई व्यक्ति मुझे पसंद नहीं है तो क्या मैं उनसे बेबी पैदा करूंगी , क्या मैं मूर्ख हूं? “

mee

कहा अच्छे थे वो तभी तो बच्चे पैदा किये 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मसाबा गुप्ता का अपने फादर विवियन रिचर्ड्स के संग एक प्यारा रिलेशन है। अभिनेत्री कभी भी पिता और बेटी के रिलेशन के मध्य नहीं आई है। वही मसाबा ने भी एक बातचीत के दौरान बताया था की। कभी भी मेरी मदर ने मेरे और मेरे फादर के रिलेशन के मध्य नहीं आई है। मेरा मेरे पिता के संग एक अच्छा संबंध है। मेरी मदर से हर फैसले को लेने की मुझे स्वतंत्रता दी है। इन दिनो मां बेटी भी काफी चर्चा में छाई हुई है। नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता इस समय “मसाबा मसाबा टू” को लेकर चर्चा बटोरते नजर आ रही है। जिसकी फर्स्ट सीजन को लोगो ने काफी सराहा है। दोनों मां बेटी का रिश्ता काफी खूबसूरत है। वही अभिनेत्री नीना गुप्ता भी अपनी रिश्ते को बखूबी निभाने के लिए जानी जाती है। ये एक बिंदास और सफल अभिनेत्री की सूची में शामिल है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.