Neena gupta and masaba gupta : आप लोगों को जैसे पता ही है की नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने शादी कर ली है, मसाबा ने शादी सत्हैयदीप मिश्र से कि जो कि उनसे 18 साल बड़े हैं. इससे पहले मसाबा की जो शादी हुई थी वह सिर्फ 4 साल ही चली थी ,दूसरी तरफ सत्यदीप मिश्रा की भी शादी भी 4 साल ही चली .उन दोनों ने एक साथ काम करते हुए जीवनसाथी बनने का फैसला लिया, और अपने परिवार की देखरेख में शादी की उन्होंने शादी की फोटो है सोशल मीडिया पर शेयर की है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
बिन ब्याही मां की बेटी है मसाबा
आपको तो पता ही है कि मसाबा नीना गुप्ता की बेटी है ,और मसाबा की मां जो है नीना गुप्ता उन्होंने कभी शादी नहीं की. उनकी मां को जवानी में विवियन रिचर्ड्स जोकि क्रिकेट खिलाड़ी है उनसे प्यार हो गया था और उनकी प्यार की निशानी है मसाबा.
18 साल बड़े आदमी से की नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने शादी

सन 1990 में नीना गुप्ता ने विवियन के साथ लिव इन रिलेशन से मसाबा को जन्म दिया, उस समय रिलेशन में रहना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी. लेकिन नीना गुप्ता ने उस समय भी काफी हिम्मत का प्रदर्शन किया, और अकेली मां बनकर मसाबा को पाला .जमाने ने उन्हें काफी सुनाई थी लेकिन उन्होंने किसी बात की कोई भी परवाह नहीं की.
नीना गुप्ता जब मां बनी तो उन्होंने विवियन रिचर्ड्स को शादी के बारे में बोला, लेकिन रिचर्ड्स ने कहा कि आप जो मर्जी करो चाहे इसे अपना नाम दो लेकिन मैं आपसे शादी नहीं कर सकता. तब नीना गुप्ता ने मसाबा को पाने का निर्णय लिया और वह भी अकेले ही.
लोगों की सुनी बातें नीना गुप्ता ने
नीना गुप्ता ने जब मसाबा को जन्म दिया उस समय जमाना इतना मॉडर्न नहीं था ,लेकिन नीना गुप्ता ने जमाना की परवाह नहीं की. लेकिन फिर भी लोग उन्हें ताने दिया करते थे और एक समय ऐसा भी आया जब नीना गुप्ता ने घर से निकलना बंद कर दिया. उन्हीं से मिलती थी जो अच्छी बातें करते थे और धीरे-धीरे उन्होंने मसाला को अपना नाम भी दिया, और अच्छी तरह पाला की उनकी बेटी ने अपनी मां की बहुत तारीफ करती हैं कि उन्होंने रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर मेरा पालन पोषण किया.
Anupamaa Actress Rupali Ganguly : साडी डालने वाली अनुपमा ने जब डाली बिकनी तो लोगो को आ गया पसीना
नीना गुप्ता ने अपनी बेटी को कहा कि अगर समाज में एक इज्ज़त पानी है तो शादी जरूर करना, लेकिन वह मत करना जो मैंने किया है नहीं तो सारी जिंदगी लोगों के ताने ही सुनने पड़ेंगे .