Mitchell Marsh love story : आईपीएल 2023 शुरू हो चूका हैं. दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में खेलने के लिए कई विश्व स्तरीय विदेशी खिलाड़ी भी भारत आए हुए है. ऐसे ही एक खिलाडी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैं. आज इस लेख में हम दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेल रहे मिचेल मार्श के क्रिकेटिंग करियर नहीं बल्कि उनकी लव स्टोरी के बारे में जानेगे.
मिचेल मार्श की लव स्टोरी (Mitchell Marsh love story)

मिचेल मार्श क्रिकेट के मैदान पर एक बेहद आक्रामक खिलाड़ी हैं लेकिन पर्सनल लाइफ में वह एक बेहद रोमांटिक इंसान हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्श ने 11 सितम्बर 2011 को कई सालों की डेटिंग के बाद ग्रेटा मार्क से सगाई की थी.

मार्श ने सगाई के बाद अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में वह ग्रेटा मार्क के साथ सगाई की अंगूठी दिखाते हुए नजर आए थे. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, कि ‘जिस दिन मैं इनसे मिला, वो मेरे जीवन का प्यार बन गई. वह दिन मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था. ALSO READ: Rohit- Ritika Love Story: युवराज सिंह बने थे रोहित-रितिका की लव स्टोरी के विलेन, फिर ऐसे हुआ दोनों में प्यार
मिचेल मार्श ने ‘द फार्म मार्ग्रेट रीवर’ पर किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज (Mitchell Marsh love story)

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श ने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा को ऑस्ट्रेलिया के मशहूर ‘द फार्म मार्ग्रेट रीवर’ के नजदीक प्रपोज किया था. बता दे मार्श की खूबसूरत पत्नी द फार्म मार्ग्रेट रीवर के पास ही अपना बिजेनस संभालती है.

ग्रेटा मार्क के साथ सगाई के कुछ समय बाद मार्श ने शादी कर ली थी. मिचेल की खूबसूरत ग्रेटा को कई मौको पर आईपीएल के दौरान अपने पति की हौसलाअफजाई करते हुए देखा जा चूका हैं. इसके आलावा वह इंटरनेशनल और बिग बैश मैचों के दौरान भी मार्श को सपोर्ट करने स्टेडियम में आती रहती हैं. ALSO READ: Lasith Malinga Wife: क्रिकेटर मलिंगा की पत्नी की खूबसूरती के सामने फेल हैं अनुष्का शर्मा