दववीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर बच्चें और उनके माता-पिता हमेशा तनाव में रहते हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा में एक ऐसी बात कहीं थी जोकि बच्चों को काफी आत्मविश्वास देती हैं. पीएम ने कहा था कि क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने अगर 10वीं का नतीजा देखकर खुद को डिप्रेशन में झोंक दिया होता तो वो शायद वह देश को कभी इतना गौरव महसूस नहीं करा पाते.
कुछ समय पहले 2009 बैच के आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन 10वीं बोर्ड में 700 में से सिर्फ 314 अंक हासिल किए थे. उन्होंने ये परीक्षा साल 1996 में थर्ड डिवीजन पास की थी. ALSO READ: महिलाओ के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने जारी की महिलाओ के लिए ये 6 योजनाये
इससे पहले भरुच के कलेक्टर आईएएस तुषार सुमेरा ने भी अपनी मार्कशीट सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा था कि मेरे दसवीं में केवल पासिंग मार्क्स आए थे. मार्कशीट शेयर करने वाले आईएएस अफसर छात्रों को यही मैसेज देते हैं कि दसवीं की परीक्षा शुरूआती चरण है, इसमें कम या ज्यादा मार्क्स आपके भविष्य को तय नहीं करते.
सचिन और कोहली की 10वीं की मार्कशीट

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज माने जाते हैं, उन्होंने अपने मैराथन करियर में बल्लेबाजी के लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम लिये लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि पढ़ाई के क्षेत्र में वह कभी भी कोई कारनामा नहीं कर पाए लेकिन उन्हें इस बात पर भरोसा था कि क्रिकेट से वह दुनिया पर राज कर सकते हैं.
विराट कोहली ने हाल ही में अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की थी. जिससे ये बात सामने आए हैं कि अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों का गणित बिगाड़ने वाले इस क्रिकेटर के 10वीं में सबसे कम मार्क्स गणित में ही आए थे लेकिन उन्होंने निराश होने की जगह अपने खेल पर ध्यान केन्द्रित रखा और आज अपने खेल से दुनियाभर में नाम कमा रहे हैं. ALSO READ: Virat Kohli ने शेयर की अपनी 10वीं की मार्कशीट, कैप्शन पढ़कर लोगों का सिर चकराया