Breaking News
Lasith Malinga Wife
Lasith Malinga Wife

Lasith Malinga Wife: क्रिकेटर मलिंगा की पत्नी की खूबसूरती के सामने फेल हैं अनुष्का शर्मा

Lasith Malinga Wife: श्रीलंका के पूर्व महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वह सिमित ओवर क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज रहे हैं. सटीक यॉर्कर और तेज गति से गेंदों से मलिंगा ने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छक्के छुडाये हैं.

मलिंगा के क्रिकेटिंग करियर के बारे में तो लगभग सभी जानते होंगे लेकिन आज इस लेख में हम इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी और उनकी लव स्टोरी के बारे में जानेगे.

बेहद खूबसूरत हैं लसिथ मलिंगा की वाइफ (Lasith Malinga Wife)

 

Lasith Malinga
Lasith Malinga

लसिथ मलिंगा ने बेहद खूबसूरत तान्या परेरा से शादी की हैं. दरअसल दोनों की पहली मुलाकात बेहद रोमांटिक रही थी. बताया जाता हैं कि लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए हिक्क्दुआ में ठहरे हुए थे. इसी दौरान उन्होंने पहली बार तान्या को देखा था और पहली ही मुलाकात में मलिंगा तान्या की खूबसूरत पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.

Lasith Malinga and tanya
Lasith Malinga and tanya

तान्या और मलिंगा की दूसरी मुलाकात भी होटल में हुई थी लेकिन इस बार दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गए थे. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. फिर मलिंगा ने बिना किसी झिझक के अपने दिल की बात तान्या के सामने रख दी और उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

Lasith Malinga Family
Lasith Malinga Family

पूर्व श्रीलंकन क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने 22 जनवरी 2010 को तान्या परेरा से शादी की थी और दोनों वर्तमान में दो बच्चों के पेरेंट्स भी हैं.

लसिथ मलिंगा का इंटरनेशनल करियर

Malinga
Malinga

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा ने साल 2004 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट झटके. इसके आलावा उन्होंने 226 वनडे मैचों में 338 विकेट अपने नाम किए हैं.

टी20I क्रिकेट में मलिंगा के रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो उन्होंने 84 मैचों में 20.79 की औसत और 8 से कम की इकॉनोमी दर से 136 विकेट अपने नाम किए हैं.

 

Please follow and like us:

About Gautam Kumar

Gautam is a passionate Bollywood writer with a deep love and understanding of the bollywood. As a writer, he brings a unique perspective to the entertainment, having had to overcome various challenges to pursue her passion for bollywood. He has an experience of more than 5 years in the field of Bollywood writing