Lasith Malinga Wife: श्रीलंका के पूर्व महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वह सिमित ओवर क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज रहे हैं. सटीक यॉर्कर और तेज गति से गेंदों से मलिंगा ने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छक्के छुडाये हैं.
मलिंगा के क्रिकेटिंग करियर के बारे में तो लगभग सभी जानते होंगे लेकिन आज इस लेख में हम इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी और उनकी लव स्टोरी के बारे में जानेगे.
बेहद खूबसूरत हैं लसिथ मलिंगा की वाइफ (Lasith Malinga Wife)

लसिथ मलिंगा ने बेहद खूबसूरत तान्या परेरा से शादी की हैं. दरअसल दोनों की पहली मुलाकात बेहद रोमांटिक रही थी. बताया जाता हैं कि लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए हिक्क्दुआ में ठहरे हुए थे. इसी दौरान उन्होंने पहली बार तान्या को देखा था और पहली ही मुलाकात में मलिंगा तान्या की खूबसूरत पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.

तान्या और मलिंगा की दूसरी मुलाकात भी होटल में हुई थी लेकिन इस बार दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गए थे. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. फिर मलिंगा ने बिना किसी झिझक के अपने दिल की बात तान्या के सामने रख दी और उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

पूर्व श्रीलंकन क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने 22 जनवरी 2010 को तान्या परेरा से शादी की थी और दोनों वर्तमान में दो बच्चों के पेरेंट्स भी हैं.
लसिथ मलिंगा का इंटरनेशनल करियर

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा ने साल 2004 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट झटके. इसके आलावा उन्होंने 226 वनडे मैचों में 338 विकेट अपने नाम किए हैं.
टी20I क्रिकेट में मलिंगा के रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो उन्होंने 84 मैचों में 20.79 की औसत और 8 से कम की इकॉनोमी दर से 136 विकेट अपने नाम किए हैं.