भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच हो रहे टेस्ट मैच सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा हैं। जिसमे भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन हासिल किए। वहीं ,दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम तीसरे दिन की पहली पारी 150 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जहा बांग्लादेश टीम की ओर से खेल रहे मुशफिकुर रहीम ने सबसे अधिक 28 रन बनाए। वही भारतीय टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव ने सबसे अधिक विकेट लिए । जिसमे उन्होंने पांच विकेट चटका कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कुलदीप यादव ने बाल से कर दिया कमाल
कुलदीप यादव ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से पांच विकेट लेकर फैंस के दिलो को जीत लिया है। और उन्होंने अनिल कुंबले जैसे क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 150 रनों के साथ ही ढेर हो गई। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 5 विकेट भी लिए। कुलदीप यादव तीसरी बार टेस्ट सीरीज मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेने का कमाल दिखाया है।
5 क्रिकेट के commenteter जो लेते है सबसे ज्यादा फीस
जिसके बाद से ही वो फैंस के बीच छाए हुए है। इससे पहले इस रिकॉर्ड को आर अश्विन ने तोड़ा था। जिन्होंने वर्ष 2015 में 87 रन देकर 5 बैट्समैन को पवेलियन पहुंचाया था। वही अनिल कुंबले ने भी बांग्लादेश में यह कमाल साल 2004 में चटगांव में ही किया था। जहा अब इनके रिकॉर्ड को कुलदीप यादव ने भी तोड़ दिया है। भारतीय टीम के क्रिकेटर कुलदीप यादव आजकल फैंस के बीच छाए हुए है। जहा बांग्लादेश टीम की तरफ से खेल रहे क्रिकेटर मुशफिकुर रहमान 28 रन पर ही उन्होंने विकेट लेकर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने कप्तान शाकिब अल हसन को भी आऊट कर दिया।
इस दौरान शाकिब अल ने 25 बॉल पर 3 रन ही बना सके। कुलदीप ने इनके साथ नुरुल हसन, तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन को भी ऑउट कर दिया। जहा उन्होंने इस प्रकार अपने 5 विकेट पूरे किए। कुलदीप यादव के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी तेरह ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम दर्ज किए। वही इस मैच के बाद कुलदीप यादव सबके चहीते क्रिकेटर में से एक हो गए है। जहां हर तरफ उनके इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ हो रही है।
सचिन तेंदुलकर ने भरी महफ़िल में तोड़ी साड़ी मर्यादा ,मुकेश अम्बानी के सामने उठा लिया नीता को गोद में