Salim Durani: भारत के पूर्व महान हरफनमौला क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन हो गया हैं. उन्होंने 88 साल की उम्र में गुजरात के जामनगर में आखिरी सास ली. हरफनमौला दुर्रानी एक धीमे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज थे और बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. उनके बारे में बताया जाता हैं कि वह दर्शकों की फरमाइश पर छक्के लगाने के लिए मशहूर थे.
सलीम दुर्रानी का जन्म काबुल, अफगनिस्तान में हुआ था ये तो सभी जानते हैं. हालाँकि वह किस राज्य से घरेलू क्रिकेट खेलते थे इसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे. आज इस लेख में हम आपको बताएंगे सलीम दुर्रानी किस स्टेट के लिए खेलते थे.
3 स्टेट से घरेलू खेले Salim Durani

दिग्गज ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी अपने करियर के दौरान गुजरात, राजस्थान और सौराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला. जिस दौरान उन्होंने 170 मैचों की 275 पारियों में 33.37 की औसत से 8545 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने नाबाद 137 रनों सहित 14 शतक और 45 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. ALSO READ: Salim Durani Net Worth: जानिए अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं सलीम दुर्रानी
बात उनकी गेंदबाजी की करें तो उन्होंने 170 मैचों में 26.09 की शानदार औसत से 484 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं. दुर्रानी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 8/99 के सर्वोच्च गेंदबाजी प्रदर्शन सहित कुल 22 पारियों में पांच या उससे अधिक लेने का कारनामा किया हैं.
सलीम दुर्रानी ने अपने करियर में 3 लिस्ट ऐ मैच भी खेले. जिसमे उन्होंने 17 की औसत से 34 रन बनाये जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट भी अपने नाम किए.
फैन्स के बीच काफी पापुलर थे Salim Durani

सलीम दुर्रानी के बारे में बताया जाता हैं कि वह दर्शकों की फरमाइश पर छक्के लगाने के मशहूर थे. दरअसल फैन्स के प्रति वह कितने फेमस थे, इस लेकिन एक किस्सा भी हैं. साल 1973 चयन समिति ने उन्हें कानपूर टेस्ट से ड्राप कर दिया. इसके बाद उनके फैन्स इतने भड़क की वह स्टेडियम के बाद ‘नॉ दुर्रानी नॉ टेस्ट’ का बैनर और होर्डिंग लेकर पहुँच गए थे. ALSO READ: Salim Durani Passed Away: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सलीम दुर्रानी का निधन