KL Rahul Athiya Shetty Wedding :आप लोगो को जैसा पता ही है की बहुत दिनों से के एल राहुल और आथिया की शादी की चर्चा जोरो पर थी ,जो कल जा कर ख़तम हो गयी .क्योकि इन दोनों ने कल खंडाला के फार्म हाउस मे जो की सुनील का है शादी के बंधन में बंध गए और हमेशा के लिए एक दुसरे के हो गए .इन्होने अपनी शादी में केवल 100 लोगो को ही बुलाया था जिसमे फिल्म जगत और खेल जगत की कुछ मशहूर हस्तिया शामिल थी .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
शादी की तस्वीरे आई सामने
के एल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी (KL Rahul Athiya Shetty Wedding) में बॉलीवुड की और खेल जगत की बहुत ही मशहूर हस्तिया आई थी .लेकिन जिसका ध्यान सब ने खीचा वो के एल राहुल की माँ राजेश्वरी थी ,क्योकि उन्होंने ऐसा लहंगा डाला हुआ था जो की सबका ध्यान अपनी तरफ खीच रहा था .उनकी माँ इस शादी में अपनी गाडी में आई थी और बिलकुल अकेली थी उन्होंने साउथ का लहंगा डाला हुआ था जो की बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रहा था .

बॉलीवुड की और खेल जगत की हस्तिया हुई शामिल
आपको बता दे की इस शादी में बॉलीवुड और खेल जगत की बहुत सी हस्तिया आई जो की कैमरे में कैद हो गयी ,सुनील शेट्टी ने शादी का बहुत ही अच्छा इंतज़ाम कर रखा था .दूसरी तरफ आथिया शेट्टी भी शादी के कपड़ो में बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही थी ,और ये नहीं की के एल राहुल कुछ कम लग रहे थे वो भी बहुत ही शानदार लग रहे थे .
ये खबर भी आ रही है की शादी के बाद दोनों हनीमून पर नहीं जायेंगे बल्कि शादी के तुरंत बाद दोनों अपने अपने काम में लग जायेंगे ,के एल राहुल के आगमी सीरीज में भारतीय टीम में शामिल होने के पूरी खबर है .