Breaking News
krahamna in dhoti kurta playing cricket

कभी नहीं देखा होगा धोती-कुर्ते में ब्राह्मणों का अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट, संस्कृत में होती है कमेंट्री

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

आप आए दिन किक्रेट मैच या अन्य खेल देखते होंगे। जिसमे क्रिकेटर फील्ड पर चौके , छक्के लगाते हुए दिखते है। तो वही अंग्रेजी या हिंदी में कमेंट्री करते हुए या जर्सी पहने पिच पर प्लेयर्स को देखा होगा। परंतु आपने कभी ऐसा मैच देखा है, जिसमें क्रिकेटर धोती कुर्ता पहने हुए बल्ला चलाते और संस्कृत में कमेंट्री करते नजर आए हो। शायद से आपने ऐसा कभी नज़ारा देखा नहीं होगा, लेकिन कुछ ऐसा ही क्रिक्रेट मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेली जा रही है। जिसमे धोती कुर्ता पहने हुए खिलाड़ी नजर आ रहे है। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है। तो आईए जानते इस क्रिकेट मैच के बारे में।

धोती कुर्ता में छक्के,चौके लगाते नजर आए ये खिलाड़ी

हालांकि, ये वही क्रिकेटर है, जिसे अपने अब तक अलग – अलग रंग की जर्सी किट पहने और अंग्रेजी, हिंदी में कमेंट्री करते हुए देखा है। लेकिन भोपाल में ये खिलाड़ी धोती कुर्ता और साथ ही संस्कृत में कमेंट्री करते हुए दिख रहे है। टूर्नामेंट में पिच पर खिलाड़ी अपनी परिधान की जगह धोती-कुर्ता में कमेंट्री और संस्कृति में मैच की शुरुआत करते दिख रहे। वहीं, टॉस करते वक्त वैदिक उच्चारण और स्वस्तिवाचन से की जा रही है। यानि पूरा क्रिकेट ही बदला हुआ दिख रहा है।

भोपाल में बुधवार से शुरू हो चुके महर्षि कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बीजेपी खेल प्रकोष्ठ की तरफ से क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई है। जो की यह खेल 6 जनवरी तक चलेगा। जिसमें भोपाल, रायसेन, उज्जैन, सीहोर सहित मध्य प्रदेश की 12 शहरों की टीमें भाग ले रही है। जिसमें सभी पूजा पाठ करने वाले ब्राह्मण ही मैच खेल रहे हैं। इन सबमें सबसे अहम बात यह है, मैच की कमेंट्री संस्कृति में हो रहा है तो संस्कृत के शब्दों को भी बकायदा अंग्रेजी के शब्दों से अनुवाद किया गया है। ताकि सभी क्रिकेट इसे इज़ली समझ-बुझ सकें। वही इस क्रिकेट को लेकर आयोजन समिति का कहना है कि, विदेशों में यह तय कर दिया गया है कि टीशर्ट और लोअर पहन कर ही मैच खेला जाएगा और हर देश के खिलाड़ी इसी ड्रेस में नजर आते हैं, लेकिन इंडियन परिधानों में भी हमारे देश में योद्धा रहे हैं।

वही श्रवण मिश्रा का बोलना है कि, हमारा देश मलखंब का देश है और उसमें विदेशी कपड़े नहीं पहने जाते हैं। संस्कृति पर प्राउड करने के कारण से ही महर्षि कप का आयोजन किया जा रहा है। इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी किया जाना चाहिए। महर्षि कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाली टीम को 21 हजार रूपए और ट्रॉफी भी उपहार के तौर पर दिए जायेंगे। वही उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए और ट्रॉफी भी मिलेगी। जो टीम तीसरे नंबर पर होगी उसे 5100 रुपए उपहार के तौर पर दिए जाएंगे।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे