भारतीय टीम और कंगारू टीम (ऑस्ट्रेलिया) के बीच में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच एमपी के इंदौर में खेला जाएगा। यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। अब इस बीच कई क्रिकेटर भी एमपी में बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुंचे है। जिसकी तस्वीर सामने आई है। जी हां! बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुंच चुके है, ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी। दोनो पति पत्नी उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
शादी के बाद महाकाल के दरबार पे माथा टेका के एल राहुल ने
हालही में केएल राहुल की शादी हिंदी सिनेमा जगत की अभिनेत्री अथिया सेठ्ठी से हुई थी। दोनो के शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। वहीं अब कपल।बाबा महाकाल का दर्शन करते हुए नजर आ रहे है। बात करे क्रिकेटर की तो वो इन दिनों तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए एमपी पहुंचे हुए है। वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल काफी खराब फॉर्म में नजर आए थे।।जिसकी वजह से प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं तीसरे और चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम में घोषणा किया की वो इसका हिस्सा है, लेकिन उनसे उपकप्तानी की जिम्मेदारी वापस ले ली गई।

बता दें कि, क्रिकेटर केएल राहुल अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए है। वाही दोनो अपनी शादी के बाद उजैन में बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुंचे है। दोनों ही महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में पारंपरिक वेशभूषा में पूजा – अर्चना करते हुए नजर आ रहे है। जिसकी फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। दिल्ली टेस्ट मैच भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी।
द्रविड़ ने के एल राहुल के बारे में की भविष्यवाणी
जिसके बाद अब तीसरा टेस्ट मैच की भी तैयारी में टीम लगी हुई है। इस बीच टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से केएल राहुल के फॉर्म को लेकर प्रश्न पूछ गया तो, उन्होंने उनका बचाव करते हुए बोला कि हम केएल राहुल को बैक करना जारी रखेंगे। यह एक ऐसा समय है, जो की सभी प्लेयर्स के लाइफ में आता है। राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि, उन्होंने हमारे लिए विदेशी दौरों पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
मुझे भरोसा है कि केएल राहुल के पास इस खराब दौर से बाहर आने के लिए अच्छी क्लास और क्वालिटी स्ट्रॉन्ग है। बात करे क्रिकेटर केएल राहुल की तो, उन्होके टेस्ट फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक वर्ष 2021 में लगाया था। लेकिन इन दिनो वो अपने इस खराब प्रदर्शन को लेकर लोगो के बीच चर्चा का विषय बने हुए है।