इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे कई क्रिकेटर देखने को मिले हैं, जिन्हें सिर्फ एक मैच ही शानदार प्रदर्शन के लिए हमेशा याद जाता हैं. ऐसे ही एक क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा हैं. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इसी क्रिकेटर की वजह से साल 2007 में भारत ने अपना एकलौता टी20 वर्ल्ड जीता था.
दरअसल फाइनल मैच के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रनों की दरकार थी. सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने आखिरी ओवर डालने से मना कर दिया था. इसके बाद तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी ने सभी को हैरान करते हुए युवा गेंदबाज जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाई और उन्होंने मिस्बाह उल हक का विकेट लेकर भारत को पहला टी20 चैंपियन बना दिया था.
जोगिंदर शर्मा ने कुछ दिनों पहले क्रिकेट के सबसे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया हैं हालाँकि दिलचस्प बात ये हैं कि वह बीतें कई सालों से क्रिकेट में एक्टिव नहीं हैं . वर्तमान में वह हरियाणा पुलिस में बतौर डीएसपी पर कार्यरत हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम जोगिंदर की खूबसूरत के बारे में जानेगे और उनकी अनदेखी फोटोज भी जानेगे.
जोगिंदर शर्मा का इंटरनेशनल करियर
जोगिंदर शर्मा के क्रिकेटिंग करियर के बारे में तो सभी जानते हैं हालाँकि बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने शिखा नाम की एक बेहद खूबसूरत लड़की से शादी की हैं. दरअसल शिखा का फिल्म इंडस्ट्री से कुछ लेना देना नहीं हैं लेकिन वह खूबसूरती के मामलें में इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती हैं.

शिखा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं लेकिन जोगिंदर अक्सर अपनी पत्नी की फोटोज अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हैं. इन फोटोज में उनकी खूबसूरती देखकर फैन्स काफी हैरान हो जाती हैं.
जोगिंदर शर्मा ने साल 2004 में भारत के लिए डेब्यू किया था. जिसके बाद साल 2007 में आखिरी मैच खेलने तक उन्होंने अपने करियर में 4 वनडे और 4 टी20I मैच खेले. जिसमे उन्होंने क्रमश एक और 4 विकेट अपने नाम किए. बल्लेबाजी में उन्होंने वनडे क्रिकेट में 35 रन बनाये जबकि टी20I में उन्हें कभी बैटिंग का मौका नहीं मिला.
देखें जोगिंदर शर्मा की पत्नी की अनदेखी फोटो:-
