Breaking News
Jitesh sharma ipl
Jitesh sharma ipl

सचिन तेंदुलकर के कारण इस खिलाडी ने बनाया क्रिकेट की दुनिया में नाम

Jitesh sharma ipl : दोस्तों हम अक्सर जो बोलते हैं वह शायद कभी पूरा हो जाता है ,और कभी नहीं होता है .जिंदगी क्या करके दिखा दे किसी को कुछ नहीं पता. आज हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं वह एक क्रिकेट खिलाड़ी है और जिसका नाम जितेश शर्मा है, यह एक ऐसा खिलाड़ी है जो कभी भी क्रिकेट के फील्ड में नहीं आना चाहता था वह सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह क्रिकेट के क्षेत्र में आ गया, और आज वही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 भारतीय टीम का हिस्सा है.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

सचिन के कारण आया क्रिकेट में

आज किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह बहुत हंसमुख खिलाड़ी है, और वह जिला अमरावती से आते हैं ,और किसी समय मुंबई इंडियंस टीम में भी खेल चुके हैं जितेश शर्मा महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानते हैं.

jitesh

उनका कभी भी मन क्रिकेट खेलने की तरफ नहीं था वह तो क्रिकेट खेलना चाहते थे ताकि उन्हें चार अंक मिल जाए,और वह पेपर  पास करके सेना में भर्ती हो जाए, वह बताते है की क्रिकेट में तो में किस्मत से आ गया नहीं तो मेरा लक्ष्य कुछ और था .

सचिन तेंदुलकर को पहली बार देखा तो देखते रह गए

जितेश शर्मा बताते हैं कि मैं तो फुटबॉल खेला करता था  लेकिन मेरे दोस्त ने कहा कि अगर क्रिकेट खेलोंगे , तो तुम्हें 4 अंक मिल जायेंगे. और भविष्य में तुम पेपर पास करके सेना में भर्ती हो सकते हो.

जितेश ने चाहे लालच में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया हो, लेकिन आज  उसी लालच में क्रिकेटर ने उस मुकाम पर पहुंचा दिया है जहां बड़े-बड़े नहीं जा पाते . श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया ,और वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते थे उन्हीं की प्रेरणा से हो क्रिकेट में आए.

जितेश शर्मा ने जब पहली बार सचिन तेंदुलकर को ड्रेसिंग रूम में देखा तो उनको देखते ही रहगए , उनकी बातें सुनकर इतना खो गए कि उनको अपना भी ध्यान नहीं रहा .क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन थे और अपना भगवान मानते थे और आज उसी भगवान के कारण वह क्रिकेट में एक अपना नाम बना चुके है .

और देखे :-

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.