Breaking News
jai shri ram slogan ahead of mohmad shami in narendra modi stadium

मोदी स्टेडियम में दर्शकों द्वारा शर्मनाक हरकत के बाद आहत हुए मोहमद शमी, जानिए मैच के बाद क्या कहा

भारतीय टीम और कंगारू टीम इन दिनो अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेलती हुई नजर आ रही है। जहां भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। वही इन सबके मध्य एक बेहद ही अजीब सी विडियो सोशल मीडिया पर समाने आई है। जो आग की तरह इंटरनेट पर फैला हुआ है। यहां स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शक इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम लेकर जय श्रीराम का नारा लगाते हुए दिख रहे है । यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल चुका है। वही इस विडियो को लेकर लोगो के बीच काफी बहस छिड़ गई है।

jai shri ram slogan ahead of mohmad shami in narendra modi stadium3

मोहम्मद शमी को लेकर क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद दर्शक ने कही ये बात

यह पूरा घटना अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मैच के स्टार्ट होने से पहले की बताई जा रही है। वायरल हो रही इस वीडियो ने देखा सकता भारतीय टीम के प्लेयर बाउंड्री के पास खड़े दिख रहे है। इस दौरान क्रिकेट स्टेडियम में उपस्थित कुछ दर्शक क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का नाम लेते हुए दिख रहे है। इसके बाद जैसे ही इन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दिख जाते हैं। तो यह दर्शक जय श्री राम का नारा लगाना स्टार्ट कर देते है। यहां स्टेडियम में मौजूद एक दर्शक तो शमी को जय श्री राम कहते हुए भी सुनाई दे रहा है। वही इस विडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं भी देने शुरू हो गए है। वही कुछ लोग इसे गलत भी बता रहे है। वही गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से इस मामले में एक्शन लेने की अपील कर रहे है।

jai shri ram slogan ahead of mohmad shami in narendra modi stadium1

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के संग ऐसी हरकत फर्स्ट टाइम नहीं हुई है। इससे पूर्व भी साल 2021 में जब टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेलते हुए टीम जब हारी थी। तब इंटरनेट पर एक धर्म विशेष के यूजर्स ने मोहम्मद शमी को टीम के हारने का दोषी ठहराया था। जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर मोहमद शमी के सपोर्ट में आवाज उठाए थे।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.